छपरा (सदर) : धान अधिप्राप्ति वर्ष 15-16 में कैश क्रेडिट मद में ऋण लेकर 50 लाख रुपये नहीं लौटाने वाले 10 पैक्सों के अध्यक्ष, प्रबंधक व सदस्य पर जिला निलाम पदाधिकारी के यहां मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला प्रबंधक ने पत्र भेजा है. बिहार राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक अजय कुमार ने जिन पैक्सों के अध्यक्ष व अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजा है.
उनमें सदर प्रखंड के फकुली पैक्स के अध्यक्ष कुलवंत कुमार महतो, सदस्य बबलु कुमार, मकेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवधर सिंह तथा नंद किशोर सिंह पर बकाया का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं मांझी प्रखंड के मदनसाठ पैक्स की अध्यक्ष बेबी देवी, प्रबंधक अजय कुमार तिवारी ,पानापुर प्रखंड के कोंध पैक्स की अध्यक्ष विमला देवी, सदस्य चंदेश्वर राउत के, मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पैक्स के अध्यक्ष भरत प्रसाद, सदस्य विनोद कुमार सिंह के विरूद्ध बकाया का मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसी प्रकार बनियापुर के पुरूषोत्तमपुर पैक्स के अध्यक्ष शंभू शरण पांडेय, सचिव शंभू साह, जलालपुर प्रखंड के माधोपुर पैक्स के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, प्रबंधक अनिल कुमार गिरि , मांझी प्रखंड के बरेजा पैक्स के अध्यक्ष सुभाष सिंह, प्रबंधक मुन्ना कुमार सिंह, रिविलगंज प्रखंड के इनई पैक्स के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सदस्य रविंद्र कुमार सिंह तथा बनियापुर प्रखंड के कामता पैक्स के अध्यक्ष जंगबहादुर राय, सदस्य योगेंद्र राय के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए भेजा है. प्रबंधक अजय कुमार के अनुसार इन 10 पैक्सों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के अलावा वर्ष 2014-15 में बकाया रखने वाले पैक्स अध्यक्षों के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा.