7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला स्थानांतरण

छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने और आमजनों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पांच थानेदारों समेत सात पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. एसपी ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. जोनल स्तर पर […]

छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने और आमजनों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पांच थानेदारों समेत सात पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. एसपी ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. जोनल स्तर पर स्थानांतरित तीन पुलिस निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक विरमित करने का निर्देश दिया है.

पदस्थापना की प्रतीक्षा में पुलिस केंद्र में बैठे दो पुलिस निरीक्षकों और पुलिस अंचलों में तैनात दो पुलिस निरीक्षकों को नया कमान सौंपा गया है. एसपी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला, छठ व दीपावली को ले पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है.

नाम पदनाम कहां थे कहां गये
सुरेंद्र कुमार पुलिस निरीक्षक सदर अंचल थानाध्यक्ष, भगवान बाजार
शंभु शरण सिंह पुलिस निरीक्षक एकमा अंचल थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
अरूण मालाकार पुलिस निरीक्षक पुलिस केंद्र थानाध्यक्ष, सोनपुर
हीरालाल प्रसाद पुलिस निरीक्षक पुलिस केंद्र एकमा अंचल
विजय कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस केंद्र सदर अंचल
प्रशांत कुमार राय थानाध्यक्ष दरियापुर सदर अंचल
मो खलील पुअनि मढ़ौरा थानाध्यक्ष दरियापुर
महेश प्रसाद थानाध्यक्ष भगवान बाजार जोनल स्थानांतरण
अभय कुमार सिंह थानाध्यक्ष मुफस्सिल जोनल स्थानांतरण
जयप्रकाश थानाध्यक्ष सोनपुर जोनल स्थानांतरण
क्या कहते हैं एसपी
पांच थानाध्यक्ष और दो अंचल पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. तीन पुलिस निरीक्षकों सह थानाध्यक्षों का जोनल स्तर पर स्थानांतरण हुआ है, जिन्हें विरमित किया जा चुका है. नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें