Advertisement
हजारों लीटर शराब जब्त
छपरा : पर्व के सीजन में पीने वालों को दारू उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय तस्करों पर सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से ढाई हजार लीटर विदेशी व देशी शराब जब्त किया है. इस बड़ी बरामदगी के बाद सारण पुलिस छापेमारी की मुहिम को और तेज कर दिया है. दाउदपुर संवाददाता […]
छपरा : पर्व के सीजन में पीने वालों को दारू उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय तस्करों पर सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों से ढाई हजार लीटर विदेशी व देशी शराब जब्त किया है. इस बड़ी बरामदगी के बाद सारण पुलिस छापेमारी की मुहिम को और तेज कर दिया है. दाउदपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर सोनिया पेट्रोल पंप के समीप 180 कार्टून शराब के साथ एक कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया. जिसमें 1585 लीटर शराब था. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जो लाइनर बताया जाता है.
जबकि कंटेनर का चालक व सहचालक पुलिस पर नजर पड़ते ही धीरे से फरार हो गये. जब्त शराब में ऑफिसर च्वाइस, ब्लू इंपीरियल ब्लू, इम्पैक्ट, ग्रीन व्हिस्की व मैक डोनाल्ड ब्रांड शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर सोनिया गांव के समीप पेट्रोल पंप पर एक कंटेनर गुरुवार की देर शाम से खड़ी है. जिस पर बड़े पैमाने पर शराब लदा हुआ है. उसके बाद थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह अचानक छापेमारी की. चालक व सहचालक तो भागने में सफल रहे, लेकिन लाइनर प्रदीप पांडेय पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जो सीवान जिले के सिकुआरा गांव का निवासी है.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार साढा ढाला रेलवे ओवर ब्रीज के नीचे रिक्शा से फेरी लगा देशी शराब बेचते हुए शुक्रवार की दोपहर मुफ्फसिल पुलिस ने रिक्शा पर प्लास्टिक के एक थैले में रखे 29 लीटर देशी शराब के साथ मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तो मे एक शहर के सीढी घाट निवासी लक्ष्मण महतो तथा दूसरा रावल टोला निवासी बद्री महतो का पुत्र प्रदीप कुमार बताया जाता है. दोनो नगर थाना क्षेत्र के ही वासी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनो अभियुक्त महीनों से इस धंधे मे लिप्त थे.
एकमा संवाददाता के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानेदार नीरज कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ मानिकपुर में छापेमारी कर एक कंटेनर में लदे 77 कार्टून विदेशी शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान कंटेनर और एक बाइक को अपने कब्जे में कर सेंन्दुवार गांव निवासी कारोबारी विवेक रंजन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद से शराब कारोबारियों ने दिल्ली और हरियाणा से शराब लाकर यहां उच्चे दाम पर बेचने का कार्य शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस प्रशासन अवैध शराब कारोबारियों को नकेल कसने में तत्पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement