छपरा : छपरा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत सोमवार को स्नेही भवन में शुरू की गयी. उद्घाटन वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के बाहरी खतरों से लड़ने के लिए हमारी सेना एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्षम है.
बीते दिन इसका प्रमाण देखने को मिला है. भारत की सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर न सिर्फ आतंकवादियों को मारा बल्कि उन्हें भागने के लिए मजबूर भी किया. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी का निर्माण देश की रक्षा के लिए किया गया था. इसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सत्ता को छोड़ कर देशहित में इस पार्टी की स्थापना किया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता रमेश प्रसाद ने किया.
शिविर के वर्ग सत्र को विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश सिंह, ई सत्येंद्र सिंह, राजेश फैशन, रामाकांत सोलंकी, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, गामा सिंह, मनोज सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर सदर अध्यक्ष धीरज सिंह, अभय सिंह, वरूण गुड्डू, सुशील कुमार गुप्ता, चौधरी बाबा, मदन सिंह, अभय सिंह, विवेक सिंह, रविभूषण मिश्रा, सुनील सिंह समेत विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.