7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ जवानों ने की जंकशन की सफाई

छपरा (सारण) : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की पहल पर स्वच्छता अभियान सप्ताह के दौरान छपरा जंकशन पर बुधवार को आरपीएफ जवानों ने स्टेशन परिसर में सफाई कार्य किया. विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, गाड़ियों ,पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता,डस्टबीन की उपलब्धता, कचरा निस्तारण, फूड स्टॉल की जांच की गयी एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई […]

छपरा (सारण) : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की पहल पर स्वच्छता अभियान सप्ताह के दौरान छपरा जंकशन पर बुधवार को आरपीएफ जवानों ने स्टेशन परिसर में सफाई कार्य किया. विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, गाड़ियों ,पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता,डस्टबीन की उपलब्धता, कचरा निस्तारण, फूड स्टॉल की जांच की गयी एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने में स्वैच्छिक संस्थानों एवं धमार्थ संस्थानों का सहयोग लिया जा रहा है.

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता अभियान में अपना कुशल योगदान देकर अभियान को सफल बनाने में अथक परिश्रम कर रहे हैं. रेल यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी पर स्वच्छता संदेश के वीडियो दिखाये गये और आटो अनान्समेंट के जरिये स्वच्छता संदेश लगातार प्रसारित किये जा रहे हैं. छपरा जंकशन समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही गाड़ियों में यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी यात्रा के दौरान ट्रेनों में उत्पन्न होने वाली स्वच्छता संबंधी समस्याओं का संज्ञान लिया गया और उनके त्वरित निराकरण करने का अाश्वासन दिया.
आरपीएफ के उपनिरीक्षक ओपी मीना, भरत प्रसाद, अभय कुमार राय के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को साफ-सुथरा किया गया तथा बायो टॉयलेट को इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया. इसके साथ ही वाराणसी मंडल के मंडलीय रेलवे चिकित्सालय में पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं वातावरण की शुद्धता वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर रेलवे चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं इलाज करा रहे रेल कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें