27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के पांच दुकानों पर छापेमारी

विभागीय कार्रवाई. होमियोपैथिक दवा व्यवसायियों में मची खलबली छपरा (सारण) : शराब बंदी को सफल बनाने के लिए होमियोपैथिक दवा दुकानों पर औषधि निरीक्षकों ने छापेमारी शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार के निर्देश पर शहर के पांच दुकानों पर औषधि निरीक्षकों ने छापा मारा. औषधि निरीक्षक रमेश कुमार प्रेमी के नेतृत्व […]

विभागीय कार्रवाई. होमियोपैथिक दवा व्यवसायियों में मची खलबली

छपरा (सारण) : शराब बंदी को सफल बनाने के लिए होमियोपैथिक दवा दुकानों पर औषधि निरीक्षकों ने छापेमारी शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार के निर्देश पर शहर के पांच दुकानों पर औषधि निरीक्षकों ने छापा मारा. औषधि निरीक्षक रमेश कुमार प्रेमी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू होने से होमियोपैथिक दवा व्यवसायियों में खलबली मच गयी .
छापेमारी में कहीं कोई अनियमितता नहीं पायी गयी. सिविल सर्जन के निर्देश पर होमियोपैथिक दवा दुकानों पर छापेमारी करने और विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है.
सरकारी संपत्ति घोषित होगा
शराब का धंधा करने वाले भवनों-भूमि को सरकारी संपत्ति घोषित किया जायेगा. शराब ले जाने वाले वाहनों को जब्त करने के बाद सरकारी संपत्ति घोषित किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने सभी थानाध्यक्षों से इस आशय का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है. अब तक जिले में एक ट्रक, तीन स्कार्पियों समेत दो दर्जन वाहनों को शराब की ढुलाई करते हुए पुलिस ने जब्त की है. एसपी ने एक स्कार्पियों समेत आधा दर्जन वाहनों को सरकार संपत्ति घोषित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि वैसे भवन तथा भूमि को चिह्नित करें, जहां शराब बनाने, बेचने तथा भंडारण का कार्य चल रहा है. वैसे सभी स्थलों को सरकारी संपत्ति घोषित करने का प्रस्ताव भी मांगा गया है.
क्या है निर्देश
होमियोपैथिक दवा दुकानों की जांच करें
दुकानों के भंडार पंजी व क्रय पंजी की जांच करें
भंडारित दवाओं की जांच करें
होमियोपैथिक की 100 एमएल से बड़ी बोतल मिलने पर दुकानदार को चिह्नित करें
100 एमएल से बड़ी बोतल वाली होमियोपैथिक दवा रखने वालों
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये
100 एमएल से बड़ी बोतल रखने वाले दुकानदारों को तत्काल पुलिस
बुलवाकर गिरफ्तार करवाये
दोषी दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द
करने की कार्रवाई करें
दोषी दुकानदारों के खिलाफ नया उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें
क्या कहते हैं अधिकारी
होमियोपैथिक की पांच दुकानों पर छापेमारी की गयी है, जहां कोई अनियमितता नहीं पायी गयी है. यह अभियान लगातार चलेगा. पूरे जिले में विशेष छापेमारी व जांच अभियान चलेगा.
रमेश कुमार प्रेमी, औषधि निरीक्षक, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें