10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे तक जाम से बेहाल रहे शहरवासी

छपरा (सारण) : शहर के श्यामचक के पास छपरा-सीवान पथ पर गुरुवार को ट्रक खराब हो जाने से आठ घंटे तक जाम लगा रहा. इसके चलते शहरवासी परेशान रहे. अहले सुबह ही चेंबर फट जाने से एक ट्रक सड़क पर बीचों-बीच खड़ा हो गया. दूसरे ट्रक ने इसके बगल से निकलने की कोशिश की तो, […]

छपरा (सारण) : शहर के श्यामचक के पास छपरा-सीवान पथ पर गुरुवार को ट्रक खराब हो जाने से आठ घंटे तक जाम लगा रहा. इसके चलते शहरवासी परेशान रहे. अहले सुबह ही चेंबर फट जाने से एक ट्रक सड़क पर बीचों-बीच खड़ा हो गया. दूसरे ट्रक ने इसके बगल से निकलने की कोशिश की तो, वह भी गड्ढे में फंस गया.

इससे पूरा रास्ता बंद हो गया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी सूचना पाकर भगवान बाजार थाना के सअनि मिथिलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से गड्ढे में फंसे ट्रक को निकलवाया. इसके बाद भी एक तरफ से ही आवागमन बहाल हो सका. सड़क के बीच में खराब हुए ट्रक को दोपहर के बाद हटाया गया. दरोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक जाम की स्थिति बनी रही.

स्कूली बच्चों को हुई परेशानी : शहर में आठ घंटे तक लगे जाम के कारण यात्री भूखे-प्यासे घंटों परेशान रहे. सबसे खराब स्थिति उस पर सवार छोटे बच्चों की थी. स्कूली बच्चों व काम काजी लोगों को काफी परेशानी हुई.
श्यामचक के पास ट्रक खराब होने से लगा रहा जाम, गड्ढे में फंसे ट्रक को जेसीबी से पुलिस ने हटवाया
जर्जर सड़कें बन रही हैं जाम का कारण
शहर की जर्जर सड़कें जाम का कारण बन रही हैं. दरोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल, दरोगा राय चौक से जगदम कॉलेज व प्रभुनाथ नगर साढ़ा ढाला होते हुए भिखारी मोड़ तक सड़क की हालत जीर्ण-शीर्ण बनी हुई है. इस वजह से भारी वाहन खराब हो जाते हैं और जाम लग जाता है.
निचली सड़कों पर बढ़ा दबाव
शहर के मुख्य सड़क पर जाम के कारण निचली सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. निचली सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाने से उस पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इनई ब्रह्मस्थान से लेकर धर्मनाथ मंदिर होते हुए कटरा तक जगह-जगह जाम लगा रहा. इसी तरह गुदरी बाजार से हलवाई चौक, पुलिस चौकी, शिव बाजार होते हुए पीर बाबा चौक तक जाम की स्थिति से लोग त्रस्त रहें.शहर में जाम की समस्या आम हो चुकी है. शहर के प्राय: सभी चौक-चौराहों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. दरोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, गुदरी मोड़, थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, साहेबगंज चौक समेत अन्य स्थानों पर जाम की समस्या बनी रहती है.
जाम की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. सड़क पर खड़े वाहन के खराब होने की वजह से जाम लगा था. सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
नीलमणि रंजन, यातायात प्रभारी, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें