13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

छपरा (सारण) : रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारा में शनिवार को तीन थाने की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर करीब दो दर्जन से अधिक अवैध शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा 125 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चारों तरफ से […]

छपरा (सारण) : रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारा में शनिवार को तीन थाने की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर करीब दो दर्जन से अधिक अवैध शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा 125 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
चारों तरफ से नदी से घिरे दियारा क्षेत्र में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी और धंधेबाज नदी में तैर कर भाग खड़े हुए. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी में भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, रिविलगंज थानाध्यक्ष वासुदेव राय, नगर थाना के पुअनि ह्दयानंद सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस द्वारा दियारा क्षेत्र में तीन माह के अंदर करीब 25 बार छापेमारी की जा चुकी है. बावजूद इसके धंधेबाजों के कार्यकलाप जारी है.
गंगा तथा सरयू नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से धंधेबाज अपने आप को कुछ अधिक ही सुरक्षित महसूस कर रहे है. इसकी सूचना मिलने पर एसपी ने शनिवार को टीम का गठित किया और छापेमारी का निर्देश दिया था. नदी में नाव नहीं रहने के कारण धंधेबाज अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा रिविलगंज से नाव मंगा कर छापेमारी की गयी. इससे उनमें हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें