छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ चलाये अभियान के दौरान शुक्रवार को 200 यात्रियों को बिना टिकट तथा अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा गया. वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक सिंह के निर्देश पर एसीएम (टिकट जांच) एके उपाध्याय के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये 200 में से 60 कांवरिया भी शामिल थे.
मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन साह ने बताया कि बिना टिकट तथा अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गये यात्रियों से 75 हजार रूपये राजस्व की वसूली की गयी. टिकट जांच अभियान चलाये जाने से स्टेशन पर दिन भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. टिकट काउंटरों पर अन्य दिनों की तुलना में आज अधिक भीड़ देखी गयी. पकड़े गये सभी यात्रियों से जुर्माना व किराया की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया.