10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्जरी वाहनों से सीमा पार से आ रही शराब

छपरा(सारण) : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों से शराब लाने और बेचने वाले पुलिस को चकमा देने के लिए हर रोज एक नये तरीके अपना रहे हैं. शुरुआती दौर में धंधेबाजों ने पिठू बैग में शराब रखकर ट्रेनों से लाना शुरू किया. अब इसमें हर रोज नये तरीके […]

छपरा(सारण) : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों से शराब लाने और बेचने वाले पुलिस को चकमा देने के लिए हर रोज एक नये तरीके अपना रहे हैं. शुरुआती दौर में धंधेबाजों ने पिठू बैग में शराब रखकर ट्रेनों से लाना शुरू किया. अब इसमें हर रोज नये तरीके जुड़ रहे हैं.
लंबे सफर वाले यात्रियों की तरह बड़े सूटकेस में शराब की बोतलों को भरकर लाने का खुलासा होने के बाद धंधेबाजों ने सब्जी के बोरे में शराब भरकर लाना शुरू किया. इस के बाद धंधेबाजों ने अब नया तरीका अपनाया है. रेल मार्ग से शराब की तस्करी करने वालों पर रेल पुलिस की बढ़ती सख्ती के कारण धंधेबाजों द्वारा सड़क मार्ग से शराब मंगाया जा रहा है. पुलिस को चकमा देने के लिए महंगे लग्जरी वाहनों का प्रयोग शुरू कर दिया गया है. वाहनों में शराब को सीट के नीचे तथा पीछे डिक्की में शराब की बोतलों को लाया जा रहा है.
यूपी-बिहार की सीमा पर शराब के साथ दो स्काॅर्पियो जब्त : उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर मांझी थाने की पुलिस ने जांच के दौरान विदेशी शराब लादकर यूपी से आ रहे दो लग्जरी वाहनों को मंगलवार की सुबह जब्त कर लिया. इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पायी गयी. जब पुलिस ने रोका तो दोनों चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. इसके पहले भी कई वाहनों को मांझी थाना की पुलिस पकड़ चुकी है. नशा के रूप में प्रयोग किये जाने वाले प्रतिबंधित दवा के साथ एक ऑल्टो कार को एक माह पहले रिविलगंज थाने की पुलिस ने जब्त किया था.
जीआरपी की सख्ती से बदले मार्ग : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया तथा गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर राजकीय रेल पुलिस द्वारा जांच तेज किये जाने से तस्करों ने रेल मार्ग छोड़कर सड़क मार्ग से तस्करी शुरू कर दी है. नदी में पानी आने के बाद यूपी से नाव से भी शराब लायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें