अमनौर : शौच करने गयी महिला के साथ मारपीट करने के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी किशोर राय की पत्नी शौच करने के लिए घर से बाहर गयी थी. वहां तीन बाइक पर छह अपराधियों ने हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उन लोगों द्वारा बेरहमी से पीटा गया. वहीं हो-हल्ला करने पर सभी फरार हो गये.
ग्रामीणों के सहयोग से उक्त महिला को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल मढौरा में भर्ती कराया गया. घायल महिला के फर्द बयान पर अमनौर थाने में भेल्दी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के छह लोगों के खिलाफ धारा 341, 223, 324, 354, 504, 34 आईपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार संतोष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच किया जा रहा है.