13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने चार लाख की फर्जी निकासी

वारदात. एटीएम कार्ड बदल कर जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम ओमान में नौकरी करते हैं ठगी के शिकार खाताधारक छपरा (सारण) : जालसाजों ने एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर एक उपभोक्ता के खाते से तीन लाख 75 हजार रुपये की फजी निकासी कर ली. इस संबंध में अवतार नगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव […]

वारदात. एटीएम कार्ड बदल कर जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम

ओमान में नौकरी करते हैं ठगी के शिकार खाताधारक
छपरा (सारण) : जालसाजों ने एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर एक उपभोक्ता के खाते से तीन लाख 75 हजार रुपये की फजी निकासी कर ली. इस संबंध में अवतार नगर
थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के लवलेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि नगरपालिका चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये की निकासी करने गया, जहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाता संख्या 0612006900511535 से 25-25 हजार रुपये करके तीन बार खाता संख्या 204800170004052 में ट्रांसफर कर दिये गये.
जिस खाते में ट्रांसफर किया गया, वह खाता नवादा जिले के फोडिंग पांडेय गंगवत गांव के सुरेश मिस्त्री के पुत्र अखिलेश कुमार के नाम से है. विदेश ओमान में नौकरी करने वाले लवलेश कुमार सिंह ने जब पंजाब नेशनल बैंक हथुआ मार्केट शाखा में जाकर अपने खाता को अपडेट कराया तो, बैलेंस शून्य पाया. जालसाज ने
एटीएम काउंटर पर लवलेश कुमार सिंह को जो एटीएम कार्ड दिया था, वह सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र विष्णु यादव का है.
थम नहीं रही है एटीएम कार्ड
की हेराफेरी : बैंकों के एटीएम काउंटरों पर ग्राहकों के एटीएम
कार्ड बदलने का खेल थम नहीं रहा है.शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक एटीएम कार्ड बदलने वाला गिरोह सक्रिय है. आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. एटीएम कार्ड बदल कर ग्राहकों के खाते से रुपये की निकासी का खेल लगातार हो रहा है. खास कर कम पढ़े लिखे ग्रामीण इलाकों के खाता धारकों की एटीएम कार्ड बदलने की शिकायत पहले होती थी. लेकिन अब पढ़े- लिखे लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं.
सहयोग करने के बहाने बदल लेते हैं एटीएम कार्ड
इस तरह की जाती है हेराफेरी
अधिक भीड़वाले काउंटर सक्रिय रहते हैं ठग
ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले ग्राहकों के पीछे कतार में खड़े हो जाते हैं
एटीएम पर पहुंचते ही जल्दी हटने के लिए दबाव बनाते हैं
कम जानकारी होने के कारण एटीएम पर खड़ा व्यक्ति घबरा जाता है और मदद के लिए अगल-बगल देखने लगता है.
पीछे कतार में खड़ा ठग सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेता है.
खाली एटीएम काउंटरों पर बाहर में ठग खड़े रहते हैं
एटीएम से रुपये की निकासी कर लौटते ही ठग अंदर जाकर रिपीट कर उसके खाते से रुपये की निकासी कर लेते हैं
क्या कहते हैं अधिकारी
एटीएम कार्ड की हेराफेरी करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. ग्राहकों को भी एटीएम का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.
रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक,सह थानाध्यक्ष, नगर थाना, छपरा
क्या करें ग्राहक
एटीएम काउंटर पर किसी की सहायत न लें
एटीमए के अंदर राशि की निकासी करते समय किसी को नहीं आने दें
एटीएम कार्ड के साथ पासवर्ड लिख कर नहीं रखें
एटीएम से राशि निकासी के बाद केंसिल बटन अवश्य दबाएं
राशि निकासी के बाद परची जरूर लें
पासवर्ड डालते समय गोपनीयता बरतें
एटीएम तथा पासवर्ड दूसरे को नहीं दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें