अवतार नगर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव की घटना
Advertisement
किशोरी से दुष्कर्म एक गिरफ्तार
अवतार नगर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव की घटना दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. […]
दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. गिरफ्तार युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत निवासी रघुनाथ राय के 25 वर्षीय पुत्र विजय राय के रूप में हुई है. पुलिस के समक्ष अपने बयान में पीड़ित किशोरी सुनैना कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि सोमवार की दोपहर जब वह घर से मकई छिलाने खेत की ओर जा रही थी,
तभी एकांत का लाभ उठाकर तीन युवक उसके साथ बदसलूकी करने लगे. इसी बीच विजय नामक युवक उसे खेत की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं आरोपित युवकों ने किशोरी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा, अवतारनगर व गड़खा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं पुलिस व ग्रामीणों ने लहूलुहान किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र दिघवारा लाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार संभव हो सका. इस बाबत अवतारनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं एक नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement