19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की बिक्री करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे : डीएम

इसुआपुर : महिलाओं के द्वारा शराब बिक्री के खिलाफ आंदोलन तथा शराब बिक्री में चौकीदार की संलिप्ता के मामले की जांच करने थाना आये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सढ़वारा में शराब बिक्री मामले में स्थानीय चौकीदारों की भूमिका नहीं है. पदाधिकारियों ने कहा कि शराब की बिक्री किसी भी कीमत में बरदास्त […]

इसुआपुर : महिलाओं के द्वारा शराब बिक्री के खिलाफ आंदोलन तथा शराब बिक्री में चौकीदार की संलिप्ता के मामले की जांच करने थाना आये जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सढ़वारा में शराब बिक्री मामले में स्थानीय चौकीदारों की भूमिका नहीं है. पदाधिकारियों ने कहा कि शराब की बिक्री किसी भी कीमत में बरदास्त नहीं की जायेगी और इसमें संलिप्त लोग बख्शे नहीं जायेंगे. मंगलवार को सढ़वारा बाजार पर महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपने आंदोलन का आगाज करते हुए शराब बेचनेवालों की पिटाई कर उसकी झोंपड़ी को नष्ट कर सड़ष्को जाम कर दिया था.

आंदोलन में शामिल महिला सावित्री देवी, एतवरो देवी, लीना देवी सहित दर्जनों महिलाओं और ग्रामीणों से पदाधिकारियों ने पूछताछ की और महिलाओं के बयान पर अधिकारियों ने शराब बिक्री के मामले में चौकीदारों की भूमिका से इनकार किया. एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय, एसडीपीओ अशोक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार,

बीडीओ अखिलेश प्रसाद, बीर बहादुर पाठक आदि पदाधिकारियों की उपस्थित में महिलाओं के बयान को कलमबद्ध किया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के बाद शराब की बिक्री को किसी भी कीमत में बरदास्त नहीं किया जायेगा. वहीं एसपी पंकज कुमार राज ने कहा कि शराब बिक्री के दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर समुचित कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें