दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
विवाहिता की जहर देकर हत्या
दहेज में बाइक नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल छपरा (सारण) : जिले के जलालपुर थाने के रामपुर नूरनगर गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने जहर देकर कर दिया. घटना का कारण दहेज में बाइक नहीं मिलना है. पुलिस ने मृतका के पति को […]
पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
छपरा (सारण) : जिले के जलालपुर थाने के रामपुर नूरनगर गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने जहर देकर कर दिया. घटना का कारण दहेज में बाइक नहीं मिलना है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में मृतका के पिता व भूमिहारा निवासी अनिल सिंह के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति, सास, ससुर व देवर को नामजद किया गया है. आरोप है कि रामपुर नूरनगर गांव के सीताराम सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने मां, पिता व छोटे भाई के साथ मिल कर अपनी पत्नी निक्की देवी की हत्या जहर देकर कर दी. निक्की देवी के ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर जहर देकर हत्या कर दी. सोमवार की रात निक्की देवी का शव उसके घर से बरामद हुआ. पति संतोष सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को पति को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि शव को पोस्टमार्टम करा कर अनिल सिंह को सौंप दिया. इस मामले में नामजद ससुर सीताराम सिंह, सास तथा देवर घर छोड़ कर फरार हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से रामपुर नूरनगर के ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement