बड़हरिया : थाने की बभनबारा दलित बस्ती में सुबह लगी आग को बुझाने के क्रम में दो लड़के झुलस गये. उनका इलाज तरवारा स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताये जाते हैं. गांव में खाना बनाने के क्रम में निकली चिनगारी से आग लग गयी. देखते-ही-देखते आधा दर्जन से अधिक झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये. आग बुझाने के क्रम में जमादार राम के पुत्र आगंदी राम व भीखम मांझी के पुत्र दिनेश मांझी झुलस गये.
उन्हें तत्काल ग्रामीणों ने तरवारा स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया. इस घटना में जहां राजेंद्र राम की दो नयी साइकिलें व एक लाख नकद जल गये. वहीं, दूसरी ओर, जमादार राम की तीन बकरियां जल गयीं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी वकील सिंह ने स्थिति का जायजा लिया.