13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों व मां की हत्या के बाद घर में लगायी आग

दो बच्चों व मां की हत्या के बाद घर में लगायी आग भैसुर, गोतनी व सास पर प्राथमिकी, सास गिरफ्तार संवाददाता अमनौर (सारण) अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में ससुरालवालों ने गुरुवार की रात एक विवाहित महिला सहित उसके दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गयी और इसे हादसे का रूप देने के […]

दो बच्चों व मां की हत्या के बाद घर में लगायी आग भैसुर, गोतनी व सास पर प्राथमिकी, सास गिरफ्तार संवाददाता अमनौर (सारण) अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में ससुरालवालों ने गुरुवार की रात एक विवाहित महिला सहित उसके दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गयी और इसे हादसे का रूप देने के लिए घर में आग दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, अमनौर बीडीओ वैभव कुमार, एसआइ कुमार संतोष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. मृतकाें में नवीन कुमार सिंह की 25 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी, साढ़े तीन साल व ढाई साल का पुत्र नैतिक एवं निखिल हैं. एसडीपीओ, मढ़ाैरा ने कहा कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है और साजिश के तहत साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से हत्या के बाद घर में आग लगा दी गयी है. वहीं, इस घटना के बाद मृत महिला की मां खोरीपाकड़ गांव निवासी रेखा देवी ने बेटी के ससुरालवालों पर दहेज के लिए दबाव डालते हुए पांच लाख रुपये की मांग करने की बात कही. इस मामले में मृतका के भैसुर अरविंद सिंह, गोतनी नीतू सिंह तथा सास देवकली कुंअर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने देवकली कुंअर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें