चौथे दिन 404 प्रत्याशियों ने किया नामांकनसंवाददाता4तरैया पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन 404 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि मुखिया के लिए 73, बीडीसी के लिए 78, सरपंच के लिए 27 व वार्ड सदस्य के लिए 165 व पंच के लिए 61 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. तरैया से मुखिया पद के लिए रूबी कुमारी, ज्योति देवी, किरण देवी, बबिता देवी, चैनपुर से मालती देवी व शकुंतला देवी, भागवतपुर से पूर्व प्रमुख की पत्नी चंदा देवी, उमेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मोख्तार राय, डेवढ़ी से मुखिया धनंजय सिंह की पत्नी रीना देवी, माधोपुर से फखरुद्दीन अली, नारायणपुर से सुरेश कुमार राय, पचभिंडा से प्रेमा देवी, रामदेई देवी, पचौड़र से पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, चंचलिया से हिमांशु कुमार साहनी उर्फ़ मुन्ना जी, मनोज प्रसाद, सरेया रत्नाकर से पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. वहीं बीडीसी के लिए तरैया भाग-4 से गणेश सिंह की पत्नी भारती देवी, रेणु देवी, अनुराधा देवी, अनीता देवी, भाग-3 से बहरण मांझी, रितेश कुमार व रामबाबू राम, सरेया रत्नाकर से मुखिया धनंजय सिंह की भावज निभा देवी, चैनपुर से रेणु देवी, पचभिंडा से जितेंद्र कुमार सिंह, सुदामा राय, मनीषा यादव, शैलेश यादव, भागवतपुर से सुगंति देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सरपंच पद के लिए भागवतपुर से राजेश कुमार सिंह, चैनपुर से सुदामा देवी ने नामांकन किया. शुक्रवार को प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनी.
चौथे दिन 404 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चौथे दिन 404 प्रत्याशियों ने किया नामांकनसंवाददाता4तरैया पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन 404 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि मुखिया के लिए 73, बीडीसी के लिए 78, सरपंच के लिए 27 व वार्ड सदस्य के लिए 165 व पंच के लिए 61 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement