11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कुख्यातों पर सीसीए व 35 के जमानत रद्द करने की अनुशंसा

संवाददाता,छपरा (कोर्ट) न्यायालय के आदेश एवं डीजीपी के निर्देश पर सारण के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जिला के कुख्यात अपराधियों की एक सूची तैयार की है. जिनके द्वारा न्यायालय से जमानत प्राप्त के उपरांत फिर से आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. इन अपराधियों पर सीसीए लगाने तथा इनकी जमानत रद्द […]

संवाददाता,छपरा (कोर्ट)
न्यायालय के आदेश एवं डीजीपी के निर्देश पर सारण के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जिला के कुख्यात अपराधियों की एक सूची तैयार की है. जिनके द्वारा न्यायालय से जमानत प्राप्त के उपरांत फिर से आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. इन अपराधियों पर सीसीए लगाने तथा इनकी जमानत रद्द किये जाने की अनुशंसा करते हुए एसपी इनकी सूची न्यायालय को सौंपेगे तथा इन सभी की जमानत रद्द करने का आग्रह करेंगे. इस संबंध में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि जिला के 31 थानों में से 19 थानों से सूची प्राप्त हुई है. जिसमें तीन कुख्यातों को जहां सीसीए के तहत प्रस्ताव हेतु चयनित किया गया है. वहीं 35 कुख्यातों के जमानत रद्द करने का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा गया है. एसपी ने बताया कि जिन्हें सीसीए के लिये चयनित किया गया है, उसमें पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी निवासी धनराज राय का पुत्र व नक्सली सरगना राजकुमार राय उर्फ राजेश राय उर्फ पवन, इसके अलावे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पीयरपुरवा निवासी स्व मणि महतो का पुत्र नरेश महतो और तीसरा तरैया थाना क्षेत्र के घोघरा रामपुर के केशव निवासी स्व गणोश सिंह का पुत्र सुरेंद्र सिंह शामिल है. एसपी ने बताया कि इसके अलावे जिन अपराधियों की जमानत रद्द किये जाने की अनुशंसा की गयी है, उनमें सोनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर चकदरिया निवासी इंद्रजीत राय का पुत्र लाल बाबू राय और जैतिया निवासी कौशल राय का पुत्र बबलू राय है. वहीं मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा के हाकिम सिंह का पुत्र रंजन सिंह और चांद बरवा के रामजन्म सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह शामिल है. वहीं खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी कंचन साह का पुत्र राजन साह और खोदाईबाग निवासी स्व रामानंद सिंह का पुत्र विजय सिंह शामिल हैं. रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका बड़का बैजू टोला निवासी स्व कपिल मुन्नी सिंह का पुत्र बीर बहादुर सिंह और रिविलगंज चौक निवासी हैदर अली का पुत्र मो अली शामिल है. बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा निवासी विजय नारायण सिंह का पुत्र मणिभूषण सिंह और पुछरी के ललित पांडेय का पुत्र सत्येंद्र पांडेय हैं तो एकमा थाना क्षेत्र के भरेपुर निवासी जयकिशुन राम का पुत्र विजय शंकर राम और रीठ निवासी स्व जगरनाथ शर्मा का पुत्र रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शामिल हैं. वहीं रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन के सत्येंद्र सिंह का पुत्र विजय कुमार सिंह और अठडिसा चैनवा के स्व इसलाम मियां का पुत्र मुबारक हुसैन उर्फ छोटन मियां शामिल हैं. गड़खा थाना क्षेत्र के केवानी निवासी दीनदयाल मांझी का पुत्र कमलेश मांझी और मैकी उदान टोला के विश्वनाथ कोइरी का पुत्र राजेश कोइरी और तरैया थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर के शलीम धोबी का पुत्र अलीताज धोबी और तरैया के योगेंद्र सिंह का पुत्र मलय सिंह शामिल हैं. वहीं दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी मुनीलाल सिंह का पुत्र रंजीत सिंह और बनवारीपुर के पुलिस राय का पुत्र गणोश राय शामिल है, तो वहीं दिघवारा थाना क्षेत्र के कोठिया नरॉव निवासी जयलाल दास का पुत्र सुशील कुमार दास, गोसाईपुर निवासी पीर रहमान का पुत्र मो. सैराज, त्रिलोचक के कौशल किशोर सिंह का पुत्र चंदन कुमार सिंह शामिल है. नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज के विंदेश्वरी सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह और नयागांव के गोवर्धन महतो का पुत्र अभय चरण उर्फ पप्पू शामिल है तो अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी निवासी नगेंद्र राय उर्फ करियवा और धारीपुर हराजी के स्व जगदेव राय का पुत्र जगजीवन राय और परसा थाना क्षेत्र के हरपुर के मो अब्बास का पुत्र लालबाबू मियां और बसकंडा निवासी श्यामदेव सिंह का पुत्र उमेश सिंह शामिल हैं. वहीं दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुदर्शन सिंह का पुत्र तेजबहादुर सिंह और सरखेल पार के स्व छबिला यादव का पुत्र राजदेव यादव के अलावा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज के स्व सीताराम राय का पुत्र दीपक कुमार राय, यहीं के वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र विकास कुमार सिंह व रतनपुरा के लक्ष्मण गुप्ता का प्रेम प्रकाश गुप्ता तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया के ब्यास राय का पुत्र गुड्डू राय और फकुली के सत्येंद्र सिंह का पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं, तो वहीं मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी नरेश बीन तथा मकेर के कस्बा मकेर निवासी भिखारी मियां का पुत्र मो सलीम शामिल हैं. इन सबों की जमानत रद्द करने के लिये न्यायालय को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें