सोनपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे चिकित्सालय में गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ जीएन पांडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
शिविर में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को मधुमेह से बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की बात कही.