गिरे हुए रुपये को उठाने के दौरान उचक्कों ने उड़ा लिया रुपयों से भरा थैला
Advertisement
चकमा देकर उचक्कों ने उड़ाये सवा दो लाख
गिरे हुए रुपये को उठाने के दौरान उचक्कों ने उड़ा लिया रुपयों से भरा थैला एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई घटना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस सारण) : शहर के हथुआ मार्केट की बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर उचक्कों ने एक युवक के दो लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना […]
एचडीएफसी बैंक के बाहर हुई घटना
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस
सारण) : शहर के हथुआ मार्केट की बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर उचक्कों ने एक युवक के दो लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना सोमवार करीब एक बजे दोपहर की है. नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार श्रीवास्तव का पुत्र अभिषेक कुमार बैंक से रुपये की निकासी कर बाहर निकला. वह रुपये को प्लास्टिक की थैले में रख कर बाइक के हैंडिल में लटकाये हुआ था और मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी बीच एक युवक ने आकर पीछे से कहा कि आपका रुपया गिरा हुआ है. बाइक से कुछ दूरी पर गिरे रुपये को उठाने के लिए अभिषेक आगे बढ़ा और वापस लौटा, तब तक मोटरसाइकिल के हैंडल में टंगा रुपये से भरा थैला गायब हो चुका था.
नाटकीय ढंग से रुपये गायब होते ही युवक के होश उड़ गये. तुरंत, उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाने के पुअनि हृदयानंद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और तहकीकात की. पीड़ित युवक अभिषेक के बयान पर अज्ञात उचक्कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुअनि हृदयानंद सिंह ने बताया कि जल्द ही उचक्कों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement