10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों पर भीड़ दिखने पर बढ़ेगी सख्ती

छपरा (सदर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 को ले 29 फरवरी को दोनों पालियों में साइंस तथा आर्ट्स विषयों की क्रमश: प्रथम पाली में रसायन विज्ञान तथा द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा होनी है. ऐसी स्थिति में जिले में बनाये गये सभी 56 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ […]

छपरा (सदर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 को ले 29 फरवरी को दोनों पालियों में साइंस तथा आर्ट्स विषयों की क्रमश: प्रथम पाली में रसायन विज्ञान तथा द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा होनी है.
ऐसी स्थिति में जिले में बनाये गये सभी 56 केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ होने को लेकर जिला प्रशासन व केंद्र प्रशासन पूर्व से ही संकल्पित दिख रहा है. परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में कराने के लिए केंद्रों पर तैनात स्थायी मजिस्ट्रेट व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को हर हाल में गेट पर सघन जांच कराने का निर्देश दिया गया है.
उधर, एक पाली की परीक्षा पौने 10 बजे से एक बजे अपराह्न खत्म होने तथा दूसरी पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र पुन: 1.45 बजे वितरित कर परीक्षा शुरू करानी है. ऐसी स्थिति में परीक्षाकर्मियों की व्यवस्था को लेकर निश्चित तौर पर परीक्षा होगी कि दोनों पालियों में होनेवाली परीक्षा में कितने बेहतर ढंग से परीक्षा का आयोजन करा पाते हैं. उधर, डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने पूछे जाने पर बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
बैंक की हड़ताल को लेकर परीक्षा के संबंध में चर्चाओं के संबंध में पूछे जाने पर डीइओ ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव से परीक्षा के संचालन के संबंध में बातचीत हुई है. परीक्षा 29 फरवरी को अपने निर्धारित समय से होगी. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अनधिकृत सूचना के चक्कर में पड़े बिना अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर निर्धारित समय पर पहुंचें.
वहीं, जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीएम दीपक आनंद ने बताया कि जिन केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ दिखेगी, वहां प्रशासन विशेष कार्रवाई करेगा. वहां विशेष सख्त बरती जायेगी. उन्हें परीक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने केंद्रों पर पहुंच कर हर हाल में केंद्र के मुख्य द्वार पर ही नकल- पुरजों की जांच कराएं, जिससे केंद्र के भीतर परीक्षार्थी नकल-पुरजे लेकर नहीं जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें