पुलिस क्लब के पास डॉ सूरज कुमार मिश्रा के घर में हुई घटना
Advertisement
चोरों ने की लाखों की संपत्ति की चोरी, तोड़-फोड़
पुलिस क्लब के पास डॉ सूरज कुमार मिश्रा के घर में हुई घटना छपरा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के पुलिस क्लब के दो सौ मीटर की दूरी पर माधोबिहारी लेन सलेमपुर अवस्थित डॉ सूरज कुमार मिश्रा के मकान में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी […]
छपरा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के पुलिस क्लब के दो सौ मीटर की दूरी पर माधोबिहारी लेन सलेमपुर अवस्थित डॉ सूरज कुमार मिश्रा के मकान में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी गयी संपत्ति उनके किरायेदार संतोष कुमार की बतायी जाती है, जो शहर के भारत गैस एजेंसी में नौकरी करते हैं.
घटना रात में हुई, जब चोरों ने मकान को खाली पाया. गृहस्वामी विगत पांच दिनों से परिवार के साथ बाहर गये हैं. चोर दो मंजिले मकान की छत से चढ़ कर व एक दर्जन मैनुअल व ऑटोमेटिक ताला को तोड़ते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह 8 बजे तब हुई, जब गृहस्वामी डॉ मिश्रा ने दरवाजा खोला. उनका अपना भी सामान उसी मकान में रहता है तथा दवा की दुकान है.
चोरों की एक जोड़ी चप्पल छूटी, तोड़-फोड़ भी किया : छपरा पुलिस क्लब से दो सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित इस मकान के सामने से ही पूरी रात पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजरती है. वहीं, दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी भी निवास करते हैं. बावजूद चोरों ने मकान के पीछे की छत से घूस कर ताला तोड़ने व चिकित्सक के निर्माणाधीन मकान के उस फ्लैट के ताले तोड़े व शीशे भी चकनाचूर कर दिये, जो बंद तो था, परंतु अभी कोई इसमें रह नहीं रहा था. यही नहीं चोरों ने निर्माणाधीन मकान की कुछ सामग्री को भी ले जाने में कोताही नहीं बरती. घटना को लेकर चिकित्सक द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह तथा थानाध्यक्ष रवि कुमार को सूचित करते हुए घटना के संबंध में सूचना दर्ज करायी गयी है. आसपास के लोगों के अनुसार चोरों के द्वारा वहां पर जलनेवाले वेपर लाइट को भी ऑफ कर दिया गया था. चोरी गये आलमारी व अन्य बॉक्स के सामान को देखने से लगता है कि चोरों ने काफी आराम से घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल है. वहीं, पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी काफी देर बाद पहुंची व स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement