पानापुर. एक फाइनांस कंपनी से ट्रैक्टर लेने के लिए जाली भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र जमा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बात का पता तब चला, जब उक्त कंपनी ने इन प्रमाणपत्रों को सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय, पानापुर भेजा. थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव निवासी नसरूद्दीन मियां, पिता राजबली मियां एवं विक्रमा प्रसाद, पिता सूरज प्रसाद द्वारा मैगमा फिनकोर्प लिमिटेड फाइनांस कंपनी के साथ आवेदन दिया गया था.
आवेदन में संलग्न एलपीसी को कंपनी ने जब जांच के लिए अंचल कार्यालय पानापुर भेजा, तब इस मामले का खुलासा हुआ. एलपीसी पर राजस्व कर्मचारी शिवजी सिंह के हस्ताक्षर किये हुए हैं, जबकि इस नाम का कोई भी कर्मचारी न यहां था और ना ही कोई है. साथ ही एलपीसी रसीद भी फर्जी है एवं उस पर सीओ के हस्ताक्षर एवं मुहर भी जाली हैं. इस फर्जीवाड़ा पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ सत्यनारायण पासवान ने स्थानीय थाने में उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं फाइनांस कंपनी को भी इसकी सूचना भेज दी है.