7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

किसी ने गंगा में किया स्नान तो किसी ने मौन रह कर घर में ही किया स्नान दिघवारा : मौनी अमावस्या व सोमवारी अमावस्या को लेकर सोमवार को प्रखंड अधीन गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी एवं दोपहर तक हजारों लोगों ने विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगा कर […]

किसी ने गंगा में किया स्नान तो किसी ने मौन रह कर घर में ही किया स्नान

दिघवारा : मौनी अमावस्या व सोमवारी अमावस्या को लेकर सोमवार को प्रखंड अधीन गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी एवं दोपहर तक हजारों लोगों ने विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगा कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. सुबह छह बजे से ही अंबिका भवानी घाट, आमी, राइपट्टी, शंकरपुर रोड, मलखाचक, बोधा छपरा व पिपरा आदि घाटों पर स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.
वहीं, अंबिका भवानी घाट आमी में गंगा में स्नान करने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के पिंडी रूप के दर्शन किये. कई स्नानार्थियों ने दीन-हीन लोगों के बीच दान भी दिया, तो कई जगहों पर महिलाओं ने पीपल के पेड़ में कच्चा धागा लपेट कर पारिवारिक खुशहाली की कामना की. वहीं,
गंगा घाटों पर पहुंच कर स्नान करने में असमर्थ लोगों ने सवेरे ही उठ कर बिना किसी से बातचीत किये स्नान किया एवं परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की. कई घरों में महिलाएं पूजा घरों में पूजा-अर्चना में तल्लीन दिखीं. प्रखंड के मलखाचक, शीतलपुर, त्रिलोकचक, झऊआ, हराजी, कुरैया समेत नगर पंचायत के राइपट्टी, सैदपुर, बसतपुर आदि जगहों के श्रद्धालु भी आस्था भाव के साथ गंगा में डुबकी लगाते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें