छपरा (सदर) : महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सरकारी संस्थानों के सहयोग से बच्चों द्वारा दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव शृंखला बनायी गयी एवं दो मिनट का मौन रख कर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सारण के डीएम दीपक आनंद ने महात्मा गांधी को व्यक्ति से बढ़ कर विचार बताया. डीएम ने गांधी जी के आचरण को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने की जरूरत जतायी.
महात्मा गांधी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए डीएम ने कहा कि मद्य निषेध के कार्यक्रम को सफल बनाना ही गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डीएम ने स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर देश एवं राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने की सलाह दी. इससे पूर्व गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर तथा समाहरणालय में डीएम दीपक आनंद के अलावा सभी वरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया.
कई जगहों पर हुआ कार्यक्रम : गांधी जी के शहादत दिवस पर सारण जिला समग्र सेवा संस्थान व जेपी सेनानी संघ तथा संपूर्ण क्रांति मंच के संयुक्त तत्वावधान में शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर संस्था के मंत्री दिनेश चंद्र, मीना देवी, संध्या देवी समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं, अल्टीमेट द स्कूल ऑफ फिजिक्स के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. संस्था के गाइड नागेंद्र राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा अध्यक्षता मंटू कुमार यादव ने की.
वहीं, कुणाल फिटनेस जोन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. डॉ विजय सिंह आदर्शन फिटनेस गुरु डॉ संतोष सिंह, शेर खां समीर, वसीम अंसारी आदि उपस्थित थे. सारण जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अशोक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रख राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गयी.
अनूप कुमार श्रीवास्तव, रामस्वरूप राय, शंभुनाथ द्विवेदी, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राधारानी सिंह के नेतृत्व में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. उषा सिंह, मीना श्रीवास्तव, मंजू देवी, अनामिका भारती, मीना सिंह आदि उपस्थित थे. आम आदमी पार्टी कार्यालय में भी उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.