13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय ने नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दुष्कर्म के दो आरोपितों को जेल छपरा (कोर्ट) : पति से विवाद होने पर ससुराल से गुस्सा होकर मायके जा रही एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करनेवाले दो अभियुक्तों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया है. बुधवार को मढ़ौरा पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार […]

दुष्कर्म के दो आरोपितों को जेल

छपरा (कोर्ट) : पति से विवाद होने पर ससुराल से गुस्सा होकर मायके जा रही एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करनेवाले दो अभियुक्तों को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया है. बुधवार को मढ़ौरा पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों,
इसी थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी करण कुमार उर्फ पंकज बारी तथा संजीव कुमार को रिमांड के लिए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय उपेंद्र कुमार के न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायिक पदाधिकारी ने दोनों अभियुक्तों को नौ फरवरी तक के लिए हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. मढ़ौरा थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला जिसकी 11 माह पूर्व ही शिल्हौरी ग्राम एक निवासी के साथ शादी हुई थी, का 26 जनवरी की शाम पति से विवाद हो गया.
विवाद से दुखी हो वह बिना बताये ही घर से मायके के लिए अकेले ही चल पड़ी. महिला शिल्हौरी मोड़ पर पहुंची थी कि मुख्य सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को रुकवा कर अपने मायके गड़खा पहुंचाने का आग्रह किया. मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उसे मायके पहुंचाने का आश्वासन देते हुए बाइक पर बैठा लिया और भुआलपुर चंवर में सुनसान जगह बाइक रोक दोनों ने उसके साथ यौनाचार किया.
इसी दरम्यान महिला द्वारा शोर मचाया गया, जिसे सुन कुछ ग्रामीण दौड़े और दोनों व्यक्तियों में से एक करण कुमार को दबोच लिया. पकड़े गये युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने दूसरे युवक संजय को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 48/16 में भादवि की धारा 376 बी व 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें