टेंपो छोड़ कर फरार हुआ चालक
Advertisement
टेंपो पलटा, एक की मौत
टेंपो छोड़ कर फरार हुआ चालक छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर नंदलाल सिंह कॉलेज, जैतपुर और भोला ढाले के बीच छपरा से एकमा जा रहा एक खाली मालवाहक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसकी वजह से टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर […]
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर नंदलाल सिंह कॉलेज, जैतपुर और भोला ढाले के बीच छपरा से एकमा जा रहा एक खाली मालवाहक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसकी वजह से टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर दाउदपुर थानाध्यक्ष राजकौशल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मृत व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी मोती राम का 65 वर्षीय पुत्र जनार्दन प्रसाद बताया जाता है, जो छपरा के सलेमपुर स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता था. वह किसी काम से एकमा जा रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी. मृत व्यक्ति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद टेंपोचालक टेंपो को छोड़ कर फरार हो गया. वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद मोती राम के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement