15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. हंगामेदार रही जिला पर्षद की सामान्य बैठक, एक वर्ष के अंतराल पर हुई बैठक

विरोध. हंगामेदार रही जिला पर्षद की सामान्य बैठक, एक वर्ष के अंतराल पर हुई बैठक अनियमितता का मामला गरमाया जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी संभावित सामान्य बैठक बस स्टैंड के निर्माण आदि मामलों पर लिया जायेगा निर्णय नोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित अध्यक्ष छोटी कुमारी, उपाध्यक्ष चुन्नू, […]

विरोध. हंगामेदार रही जिला पर्षद की सामान्य बैठक, एक वर्ष के अंतराल पर हुई बैठक अनियमितता का मामला गरमाया जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी संभावित सामान्य बैठक बस स्टैंड के निर्माण आदि मामलों पर लिया जायेगा निर्णय नोट. फोटो नंबर 17 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित अध्यक्ष छोटी कुमारी, उपाध्यक्ष चुन्नू, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मुंद्रिका प्रसाद राय व अन्यसंवाददाता, छपरा (सदर)एक वर्ष के अंतराल पर गुरुवार को हुई जिला पर्षद की बैठक पूरी अवधि में आरोपों-प्रत्यारोपों व कार्यशैली को लेकर बिना ठोस निर्णय के ही समाप्त हो गयी. हालांकि आनन-फानन में जिला पर्षद अध्यक्ष ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में एक ओर सामान्य बैठक बुलाने की बात कही, वहीं इस दौरान रेलवे से मिले 18 करोड़ रुपये से प्रस्तावित बस स्टैंड के निर्माण को लेकर इस अवधि में जिला अभियंता के द्वारा प्रारूप व एस्टिमेट तैयार करने, जिले के विभिन्न बाजारों यथा मशरक, दिघवारा, सोनपुर, परसा, छपरा शहर में बहुमंजिली दुकानें बना कर जिला पर्षद की आय बढ़ाने, जिला पर्षद में तकनीकी पदाधिकारी, कर्मियों आदि की नियुक्ति, एसीपी का लाभ देने आदि पर भी सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में आनेवाली राशि को सभी जिला पार्षदों के क्षेत्र में सामान्य रूप से वितरित किया जायेगा. चार घंटे में 29 विभागों की समीक्षा की खानापूरी जिला पर्षद की सामान्य बैठक में 29 विभिन्न विभागों के प्रगति व विकास कार्यों की समीक्षा होनी थी. शुरू में ही बनियापुर के जिला पार्षद राजेंद्र सिंह ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी से कहा कि गत बैठक में लिये गये निर्णय तथा अब तक सदस्यों के द्वारा किये गये सवाल का जवाब उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसी स्थिति में आखिर सदस्य कैसे जानेंगे कि उनके किन-किन सवालों का जवाब मिला तथा कौन-कौन से फैसले लिये गये. इस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रविकांत तिवारी तत्काल ने फोटो कॉपी करा कर दिलाने की पहल की. इस दौरान इसुआपुर के जिला पार्षद शमीम अहमद ने इंदिरा आवास योजना की किस्त आवंटन में अनियमितता व लूट-खसोट, तो बनियापुर के जिला पार्षद पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा ने शिक्षा विभाग का मामला उठाया. हालांकि पूर्णकालिक डीइओ की छुट्टी में रहने के कारण समीक्षा नहीं हो पायी. वहीं, मांझी के जिला पार्षद अभिषेक सिंह उर्फ पंकज सिंह ने मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व कारगुजारी का मामला उठाया. इस पर सिविल सर्जन को लिखित आदेश पारित करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा, गत वर्ष की हुई संपुष्टि, सदस्यों ने किया इनकार जिला पर्षद की बैठक में गत बैठक की संपुष्टि होने तथा बेहतर ढंग से बैठक की संचालन की बात जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व डीडीसी रविकांत तिवारी ने होने की बात कही. वहीं, कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में एक संभावित बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर सदन की मुहर लगेगी. हालांकि जिला पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय, दरियापुर के जिला पार्षद विजय नारायण सिंह आदि ने जिला पर्षद की बैठक में कुछ भी ठोस निर्णय नहीं होने की बात कही. वहीं, इन दोनों सदस्यों ने कहा कि गत बैठक की संपुष्टि भी नहीं हो पायी. हालांकि बैठक के दौरान राजेंद्र राय ने जहां स्व भिखारी ठाकुर के नाम पर रंगशाला के निर्माण की मांग की, तो विजय नारायण सिंह ने विभिन्न योजनाओं की शेष राशि सभी सदस्यों के क्षेत्र में सामान्य अनुपात में भेजने की मांग रखी. बैठक के दौरान योजनाओं से संबंधित आय एवं व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं होने और न जिला पार्षद के द्वारा उपलब्ध कराये गये फोल्डर में अंकित होने, विभिन्न खर्चों से संबंधित ब्योरा नहीं दिये जाने को लेकर भी सदस्य सवाल उठाते रहे. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू ने दाउदपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय व चापाकल की व्यवस्था तथा जिला पर्षद के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए तकनीकी कर्मियों की बहाली की मांग की. इस पर निर्णय लेने की बात भी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कही. महज तीन विधायक व 36 जिप सदस्य थे शामिल जिला पर्षद की सामान्य बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी 10 एमएलए, तीन एमएलसी, दो एमपी के अलावा सभी जिला पार्षदों, प्रमुख व अन्य को आमंत्रित किया गया था, परंतु एक वर्ष बाद होनेवाली बैठक की महत्ता को नजरअंदाज करते हुए इन डेढ़ दर्जन प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लेने की भी जरूरत नहीं समझी. जिले के महज छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा तथा तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय के अलावा अन्य विधायक, एमपी या एमएलसी नहीं आये. वहीं, जिला पर्षद के कई सदस्यों ने भी इस बैठक को नजरअंदाज कर दिया. बैठक का संचालन जिला पर्षद अध्यक्ष के निर्देश पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने किया. वहीं समापन की घोषणा अध्यक्ष ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें