छपरा (सदर) : जिला प्रशासन ने भूले-भटके बच्चों का बचपन सहेजने का बीड़ा उठाया है. अब असहाय व लावारिस बच्चों को चाइल्ड लाइन के जरिये फौरी राहत मिलेगी. उनकी मासूमियत की रखवाली व बच्चों की सही देखरेख के लिए छपरा में चाइल्ड लाइन जल्द चालू होगा. संस्था का संचालन प्रारंभ कराने को लेकर डीएम दीपक आनंद ने पदाधिकारियों व विभिन्न एनजीओ के साथ बैठक की.
बैठक में इस बात पर सहमति बनी की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत संचालित होने वाले चाइल्ड लाइन का जिले में संचालन करने की जिम्मेवारी उसी संस्था को दी जायेगी जो सारण जिले की है. जिनके ऊपर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं है. तीन वर्ष तक बाल विकास पर कार्य किया है तथा संस्था के पास अपना आधारभूत ढांचा है. इसके लिए मंत्रालय से पहुंचे बिहार के प्रभारी सुशोभन जिले में पांच दिनों तक रहेंगे.