बराती व ग्रामीणों के बीच झड़प में दर्जन भर लोग घायल ग्रामीणों ने बरातियों की गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त संवाददाता, पानापुर. थाना क्षेत्र के कोंध गांव में रविवार की रात आयी बरात में बरातियों एवं ग्रामीणों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. जबकि ग्रामीणों ने बरात में आयी सभी गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोंध गांव निवासी रघुवर दयाल सिंह की लड़की की बरात आरा के मसाढ गांव निवासी भरत सिंह के यहां से आयी थी. आॅरकेस्ट्रा के दौरान रात ढाई बजे बरातियों का हुजूम कन्या पक्ष के यहां पहुंचे. इसी दौरान डेरनी थाना क्षेत्र के पुरदिलपुर गांव निवासी बिगु कुमार सिंह की जम कर पिटाई कर दी गयी. इस बात की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गये एवं दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट शुरू हो गयी. इस मारपीट में तरैया थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी पप्पू सिंह, कोंध के मिथिलेश कुमार सिंह समेत एक दर्जन लोग बराती एवं सराती घायल हो गये. आरकेस्ट्रा की नर्तकियां भाग कर आस-पड़ोस के घरों में छिप गयी. वहीं कुछ बरातियों ने विद्यालय के कमरे में छिप कर अपनी जान बचायी़ ग्रामीणों ने बरात में आयी सभी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह पांच बजे पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं छिपे बरातियों को मुक्त कराया. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में लड़की की विदाई करायी गयी. हालांकि किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
BREAKING NEWS
बराती व ग्रामीणों के बीच झड़प में दर्जन भर लोग घायल
बराती व ग्रामीणों के बीच झड़प में दर्जन भर लोग घायल ग्रामीणों ने बरातियों की गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त संवाददाता, पानापुर. थाना क्षेत्र के कोंध गांव में रविवार की रात आयी बरात में बरातियों एवं ग्रामीणों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement