15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रंजीत के स्थानांतरण आदेश को नये कुलपति ने किया रद्द

डॉ रंजीत के स्थानांतरण आदेश को नये कुलपति ने किया रद्द डॉ लालबाबू यादव भी हुए निलंबन मुक्त संवाददाता-छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीजी शिक्षक संघ के महासचिव व राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत कुमार का ट्रांसफर आदेश एवं उसी विभाग के प्राध्यापक डॉ लालबाबू यादव के निलंबन आदेश को कुलपति प्रो लोकेश चंद्र ने […]

डॉ रंजीत के स्थानांतरण आदेश को नये कुलपति ने किया रद्द डॉ लालबाबू यादव भी हुए निलंबन मुक्त संवाददाता-छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय पीजी शिक्षक संघ के महासचिव व राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत कुमार का ट्रांसफर आदेश एवं उसी विभाग के प्राध्यापक डॉ लालबाबू यादव के निलंबन आदेश को कुलपति प्रो लोकेश चंद्र ने शुक्रवार को रद्द कर दिया. आदेश के आद डॉ रंजीत ने विधिवत बीपीएस कॉलेज भोरे से आकर पीजी विभाग में अपना योगदान भी कर लिया. ज्ञात हो कि डॉ रंजीत द्वारा भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने एवं उनका विरोध करने पर तत्कालीन कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता ने प्रताडि़त करने की नीयत से स्थानांतरित कर दिया था. हालांकि स्थानांतरण आदेश के खिलाफ डॉ कुमार हाईकोर्ट चले गये, जहां से इस स्थानांतरण को रद्द करने का आदेश पारित हुआ. परंतु, तत्कालीन वीसी डॉ गुप्ता ने कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार करते हुए एलपीए में जाना उचित समझा एवं डॉ कुमार का वेतन भी बंद कर दिया. डॉ कुमार को स्थानांतरण मुक्त करने का आदेश राज भवन ने भी दिया, लेकिन वीसी ने उसे भी मानने से इनकार कर दिया. वहीं डॉ कुमार को कोर्ट में मामला होने के कारण विरमित नहीं करने के मामले में विभाग के डॉ एलबी यादव पर कार्रवाई करते हुए वीसी द्वारा निलंबित कर दिया गया था. डॉ यादव के निलंबन आदेश को भी राज भवन ने गलत करार दिया था, परंतु वीसी डॉ गुप्ता ने इन सबके बावजूद न तो डॉ कुमार का स्थानांतरण रद्द और न ही डॉ यादव का निलंबन वापस लिया. वर्तमान वीसी प्रो लोकेशचंद्र ने राजभवन के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश दिये हैं. उनके आदेश के बाद पीजी शिक्षक संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें