27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर के सोनू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

सोनपुर के सोनू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार नोट: फोटो नंबर 11 सी.एच.पी 15 है कैप्सन होगा- राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण करते सोनू़संवाददाता-सोनपुर पूर्व मध्य रेल के स्काउट एंड गाइड इकाई के सोनू कुमार को राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सोनू को 2014-15 में स्काउटिंग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति प्रणव […]

सोनपुर के सोनू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार नोट: फोटो नंबर 11 सी.एच.पी 15 है कैप्सन होगा- राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण करते सोनू़संवाददाता-सोनपुर पूर्व मध्य रेल के स्काउट एंड गाइड इकाई के सोनू कुमार को राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सोनू को 2014-15 में स्काउटिंग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रदान किया. स्काउटिंग में सामाजिक सेवाओं सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा व जागरूकता आंदोलन में भाग लेने व तीन वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने के बाद बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा गाइड व रोवर, रेंजर एवं लिड्स को यह सम्मान दिया जाता है. सोनु ने बताया कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार चुनिंदा स्काउट एवं गाइड को मिलता है. रोमांचित है सोनूपूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल चिकित्सालय में परिचारिका के पद पर कार्यरत जयप्रकाश राय के पुत्र सोनू राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद काफी रोमांचित महसूस कर रहे है. सोनू ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में जब यह पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी मिली तो उत्साहित थे. पुरस्कार पाने की जानकारी उन्हें 20 नवंबर को प्राप्त हुई थी उसके बाद जिला संघ सोनपुर से चयनित पांच स्काउट में से मेरा चयन कर भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रपति एवार्ड रैली कैंप जो पांच से नौ दिसंबर, 2015 तक आयोजित था में शिरकत के लिए पहुंचा तो बताया गया कि 8 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में पुरस्कार सेरोमनी होगी. पुरस्कार समारोह से पूर्व ट्रेनिंग कार्यक्रम में अंतिम चयन प्रक्रिया में मेरे और इज्जत नगर के एक स्काउट में से मेरा नाम चयनित किया गया. ट्रेनिंग के दौरान पुरस्कार किस प्रकार प्राप्त करना है एवं परेड आदि के बारे में जानकारी दी गयी. सोनपुर जिला संघ के किसी स्काउट को लंबे समय के बाद यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके पूर्व 2009 में नवीन कुमार त्रिपाठी, 2013 में संटू कुमार ने यह पुरस्कार बापू स्काउट दल के माध्यम से प्राप्त किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें