डीएम ने डीजल सब्सिडी देने का दिया निर्देश
छपरा (सदर) : जिले में वर्ष 2015-16 में रबी फसल की सिंचाई के लिए सरकार से प्राप्त डीजल अनुदान की राशि को जिला पदाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
जिला आपदा प्रबंधन शाखा के अनुसार, सामान्य जाति के किसानों को डीजल सब्सिडी मद में राशि उपलब्ध कराने के लिए तीन करोड़ 61 लाख 37 हजार रुपये, अनुसूचित जाति को डीजल सब्सिडी मद में 69 लाख 66 हजार रुपये तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के डीजल सब्सिडी मद में वितरण के लिए चार लाख 35 हजार का आवंटन भेजा गया है. वहीं, डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया है कि विभागीय नियमानुसार, किसानों को डीजल सब्सिडी की राशि का भुगतान करें.
राशि का वितरण पंचायत व शहरी निकाय की निगरानी कमेटी से : डीएम के द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार, पंचायतों में डीजल सब्सिडी का वितरण पंचायत क्षेत्र के किसानों के लिए अनुदान अनुश्रवण समिति सह निगरानी समिति की देख-रेख में किया जायेगा. जिसमें मुखिया अध्यक्ष, सरपंच, पंचायत के वार्ड सदस्य विगत चुनाव में हारे मुखिया एवं सरपंच के निकटतम प्रतिद्वंद्वी, पंचायत समिति सदस्य के अलावा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी तथा राजस्व कर्मचारी सदस्य होंगे. वहीं, शहरी क्षेत्रों के किसानों के लिए नगर पंचायत या नगर पर्षद के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित कमेटी में संबंधित किसान के वार्ड क्षेत्र के वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य के लिए गत चुनाव में हारे निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, हल्का कर्मचारी, पंचायत समिति सदस्य को सदस्य बनाया गया है. वितरण के पश्चात राशि एवं किसानों से संबंधित पूर्ण विवरण संबंधित बीडीओ द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.
प्रति एकड़ तीन सौ रुपये मिलेंगे एक पटवन के लिए : डीजल सब्सिडी मद में एक एकड़ में सिंचाई के लिए 10 लीटर की खपत के
अनुसार 30 रुपये प्रति लीटर की दर से 300 रुपये प्रति एकड़ दिये जायेंगे. वहीं, एक किसान को तीन पटवन के लिए डीजल सब्सिडी दी जायेगी. इनमें एक सब्सिडी नमी नहीं रहने के कारण सिंचाई कर पटवन को लेकर है. डीएम ने सभी बीडीओ को यथा शीघ्र इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.