19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता के वेतन पर लगी रोक

कार्यपालक अभियंता के वेतन पर लगी रोक डीएम ने चुनाव बाद शुरू की विभागीय कार्यों की समीक्षा छपरा. कार्यों में लापरवाही एवं बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का […]

कार्यपालक अभियंता के वेतन पर लगी रोक डीएम ने चुनाव बाद शुरू की विभागीय कार्यों की समीक्षा छपरा. कार्यों में लापरवाही एवं बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया. कार्यपालक अभियंता, सारण नहर एकमा की अनुपस्थिति पर वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया. डीएम श्री आनंद ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के बाद विभागों की साप्ताहिक समीक्षा प्रारंभ की. समीक्षा के दौरान उन्होंने आइटी मैनेजर को जिला वेबसाइट अपडेट करने एवं एक नया ऑप्शन राइट टू योर डीएम बनाने का निर्देश दिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को अल्पसंख्यक मेधावृत्ति के 150 चेकों का वितरण गुरुवार को जनता दरबार के बाद करने की हिदायत दी. आइसीडीएस पीओ को आगामी 26 दिसंबर तक कन्या सुरक्षा योजना के एक हजार बांड बंटवाने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग को अविलंब वितरण केंद्र चालू करने के साथ ही पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत चुनावों की तैयारी प्रारंभ करने डूडा, सिविल सर्जन, खनन पदाधिकारी को क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को अविलंब समाहरणालय परिसर में एटीएम स्थापना का निर्देश दिया. बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों समेत विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें