10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोषांगों का गठन कर आरओ-एआरओ बनाएं

छपरा (सदर) : 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद को विभिन्न कोषांगों का गठन तथा प्रखंडवार निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) बनाने का निर्देश दिया है. प्रेषित पत्र में आयोग ने लिखा है कि जिला […]

छपरा (सदर) : 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद को विभिन्न कोषांगों का गठन तथा प्रखंडवार निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) बनाने का निर्देश दिया है.

प्रेषित पत्र में आयोग ने लिखा है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की हैसियत से डीएम को ही निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंडवार बनाये जाने का दायित्व है. जिले के सभी 4580 वार्डों में मतदाता सूची का विखंडन संपन्नजिला पंचायत द्वारा जिले के सभी 4580 वार्डों में मतदाता सूची के विखंडन का कार्य बीडीओ, पंचायत सचिव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से कराया जा रहा है.

वहीं, इस मतदाता सूची को आयोग के भेजे गये एेप पर भी लोड किया गया है. जिले की 330 पंचायतों में मुखिया तथा सरपंच के क्रमश: 323-323 पदों पर वार्ड सदस्य तथा 40580 अलग-अलग पदों पर जिला पर्षद के 47, पंचायत समिति सदस्य के 400 सदस्यों पर चुनाव को लेकर वार्ड वार मतदाता की आयोग स्तर पर जांच 18 से 23 दिसंबर को होगी. 25 जनवरी, 2016 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें