7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व्यवस्था से नाराज एडीआरएम ने कहा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सफाई व्यवस्था पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष शुक्ला तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की तथा सफाई कार्य के लिए बहाल ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया. शनिवार की सुबह एडीआरएम तथा सीनियर डीओएम ने छपरा जंकशन का निरीक्षण […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सफाई व्यवस्था पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष शुक्ला तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की तथा सफाई कार्य के लिए बहाल ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया. शनिवार की सुबह एडीआरएम तथा सीनियर डीओएम ने छपरा जंकशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया.

रेलवे अधिकारियों ने 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस की जांच की और जांच के दौरान ट्रेन में गंदगी देख काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने ट्रेन के शौचालय की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने का आदेश दिया. एडीएमआरएम ने कहा कि गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलायें. प्रतिदिन कम से कम 50 वैसे लोगों के खिलाफ जुर्माना करें, जिनके द्वारा स्टेशन परिसर तथा ट्रेन में गंदगी फैलाया जा रहा है.

ठेकेदार को उन्होंने चेताया की एकरारनामा में किये गये प्रावधानों के अनुसार कार्य करें. सफाई कार्य मानक के अनुरूप नहीं होने पर एकरारनामा रद्द करने की भी चेतावनी एडीएआरएम ने दी. गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए टिकट निरीक्षकों तथा आरपीएफ के जवानों को निर्देश दिया.

उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर, आरक्षित टिकट काउंटर, पार्सल घर समेत अन्य कार्यालयों का जायजा लिया. उन्होंने बाहरी परिसर तथा प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रीज समेत स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह, स्टेशन प्रबंधक डीके लाल, डीसीआई शंभू कुमार, आइओ डब्लू, सुमन कुमार समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें