मांझी : थाने के ताजपुर तथा दाउदपुर थाने के शीतलपुर गांव में सोमवार की रात चोरों द्वारा दो घरों में लगभग साढ़े तीन लाख के सामान की चोरी कर ली गयी. ताजपुर के सिदेश्वर सिंह के घर में चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर तथा कपड़ों सहित कई सामान की चोरी कर ली.
श्री सिंह के घर पर उनकी मां, पत्नी, भवे और बच्चे अपने रूम में सोये हुए थे. इसी बीच चोर रात लगभग एक बजे छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गये और बंद कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे कपड़े जेवर आदि के बक्से लेकर चले गये. चोरी होने के थोड़े देर बार ही उनकी मां की नींद खुली, तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान गायब है.
उन्होंने शोर की, तो शोर सुन गांव के लोग इकट्ठे हो गये. बाद में घटना की जानकारी मांझी पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में श्री सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी. उधर, दाउदपुर थाने के शीतलपुर गांव के अवधेश मिश्रा के घर पांच-सात की संख्या में चोरों ने उनके घर में घुस कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.
चोरी की आवाज सुन कर परिवारवालों ने शोर मचाना शुरू किया, तब तक चोरी कर भागने में सफल रहे. चोरों ने गांव के बाहर अरहर के खेत में बक्से को तोड़ कर जेवरात, नकद व कपड़े लेकर चले गये. इस संबंध में श्री अवधेश मिश्रा ने दाउदपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.