बॉटम सुदृढ़ होगा प्लेटफाॅर्म नंबर एक का एप्रन सुधार. छपरा जंकशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं जुटाने पर जोररेलवे ने शुरू की प्रक्रिया, पश्चिम की ओर होगा प्लेटफॉर्म का विस्तारलंबी दूरी की ट्रेनों की सफाई और पानी भरने में होगी सहूलियतसंवाददाता-छपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के रेलवे ट्रैक नंबर एक के एप्रन का विस्तार व सुधार कार्य कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. एप्रन के सुधार व विस्तार कार्य से प्लेटफार्म संख्या एक पर लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों की सफाई व पानी भरने में सहूलियत होगी. छपरा जंकशन के रैक हैंडलिंग प्वाइंट के हटाये जाने के बाद पश्चिम साइड में प्लेटफार्म का विस्तार होगा और रेलवे ट्रैक पर नंबर एक का भी विस्तार होगा. साढ़े नौ करोड़ से बनेगा सड़क पुल :पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी व बकुल्हां के बीच सरयू नदी के उतरी तट पर साढे नौ करोड़ की लागत से सड़क पुल बनेगा. इस रेलखंड के दोहरीकरण की योजना स्वीकृत है और 225 करोड़ की लागत से सरयू नदी पर दोहरी रेल लाइन के लिए नये रेल पुल का निर्माण हो रहा है. नये बड़े पुल के पहले मांझी-ताजपुर पथ पर उपरीगामी रेल पुल बनेगा, जिस पर साढे नौ करोड़ की लागत आयेगी. सड़क के उपर रेल पुल के निर्माण में करीब 12 माह का समय लगेगा. इसके लिए भी रेलवे प्रशासन के द्वारा निकाला जा चुका है. उपरी गामी रेल पुल के निर्माण का पूर्व में भी टेंडर हुआ था और आंशिक कार्य भी कराया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ देने के कारण दुबारा टेंडर निकाला गया है. मांझी स्टेशन का फिर से होगा टेंडर :नया मांझी स्टेशन के निर्माण कार्य का भी दोबारा टेंडर हो सकता है. करीब तीन वर्ष पहले रिविलगंज तथा मांझी के बीच कौरू-धौरू गांव के सामने मांझी स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन दो वर्षों से निर्माण कार्य ठप है. स्टेशन भवन के फाउंडेशन तथा थोड़ा-बहुत दीवार खड़ा हो सकता है. रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और ठेकेदार को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है और चेताया है कि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं करने पर नये सिरे से टंेडर निकाला जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारी छपरा जंकशन के एप्रन के सुधार व विस्तार हेतु टेंडर निकाला जा चुका है और मांझी सड़क के उपर रेल पुल का भी निर्माण कराने के लिए टेंडर निकाला गया है. छपरा-बलिया रेलखंड के दोहरीकरण के तहत यह कार्य कराया जा रहा है.अशोक कुमाररेलवे जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
BREAKING NEWS
बॉटम सुदृढ़ होगा प्लेटफॉर्म नंबर एक का एप्रन
बॉटम सुदृढ़ होगा प्लेटफाॅर्म नंबर एक का एप्रन सुधार. छपरा जंकशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं जुटाने पर जोररेलवे ने शुरू की प्रक्रिया, पश्चिम की ओर होगा प्लेटफॉर्म का विस्तारलंबी दूरी की ट्रेनों की सफाई और पानी भरने में होगी सहूलियतसंवाददाता-छपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के रेलवे ट्रैक नंबर एक के एप्रन का विस्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement