100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानतें हुईं जब्त कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम मतपाने वालों की जमानत जब्त करने का है प्रावधान जमानत गंवानेवालों में पूर्व मंत्री उदित राय, रवींद्रनाथ मिश्रा, गौतम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी शामिल संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों को जमानतें जब्त हो गयी हैं. अपनी जमानत जब्त करानेवाले उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री व विधायक भी शामिल हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा उन उम्मीदवारों की जमानत की राशि जब्त कर ली जाती है, जिन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम मत मिलते हैं. संपन्न विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में खड़े उम्मीदवारों में जीतनेवाले उम्मीदवार तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को छोड़ कर लगभग सभी उम्मीदवारों को अपनी जमानत राशि गंवानी पड़ी. एकमा विधानसभा क्षेत्र में विजयी जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कामेश्वर कुमार सिंह के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी है. मांझी विधानसभा क्षेत्र के विजयी उम्मीदवार विजय शंकर दूबे के निकटतम प्रतिद्वंदी लोजपा के केशव सिंह के अलावा 13 उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी है. इनमें रवींद्र नाथ मिश्र, गौतम सिंह शामिल हैं. वहीं बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के विजयी उम्मीदवार केदारनाथ सिंह तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तारकेश्वर सिंह को छोड़ कर अन्य सभी नौ उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गयी हैं. वहीं, तरैया विधानसभा क्षेत्र में विजयी मुंद्रिका प्रसाद राय तथा बीजेपी के जनक सिंह के अलावा 11 अन्य उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी गंवा चुके हैं. मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में विजयी उम्मीदवार राजद के जितेंद्र कुमार राय व निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालबाबू राय को छोड़ कर सभी आठ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी है. छपरा विधानसभा क्षेत्र में दोनों गंठबंधनों के उम्मीदवारों को छोड़ कर पूर्व मंत्री उदित राय समेत 12 उम्मीदवारों को भी अपनी जमानत गंवानी पड़ी. गड़खा विधानसभा क्षेत्र में विजयी राजद के मुनेश्वर चौधरी तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी के अलावा पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी समेत नौ लोगों को हार के साथ-साथ अपनी जमानत राशि से भी हाथ धोना पड़ा है. महागंठबंधन तथा एनडीए के बीच हुई लड़ाई में अमनौर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहने के साथ-साथ अपनी जमानत बचाने में सफल रहे हैं. शेष 11 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गयीं. परसा विधानसभा क्षेत्र में विजयी चंद्रिका राय तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी छोटेलाल राय को छोड़ शेष 12 उम्मीदवारों को मतदाताओं ने सिरे से नकारते हुए उनकी जमानत जब्त करा दी हैं. इसी प्रकार सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आरजेडी के विजयी डॉ रामानुज प्रसाद तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विनय कुमार सिंह के बीच सीधी लड़ाई में शेष 11 उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी.
BREAKING NEWS
100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानतें हुईं जब्त
100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानतें हुईं जब्त कुल वैध मतों के छठे हिस्से से कम मतपाने वालों की जमानत जब्त करने का है प्रावधान जमानत गंवानेवालों में पूर्व मंत्री उदित राय, रवींद्रनाथ मिश्रा, गौतम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी शामिल संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों को जमानतें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement