छपरा : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक वारदात के विवाद में एक और नया अध्याय गुरुवार को जुड़ गया.
रिविलगंज से छपरा जा रहे इनई गांव निवासी तथा समाचार पत्र विक्रेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ बमबम सिंह को मुकरेड़ा गांव के तीन युवकों ने हॉकी स्टिक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना गुरुवार की देर संध्या की है. घायल हॉकर का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताते चलें कि इसके पहले 31 अक्तूबर को भी समाचार पत्र विक्रेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ बमबम सिंह के पुत्र अंकित सिंह को भी मुकरेड़ा गांव के चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया था.
घटना का कारण इनई तथा मुकरेड़ा गांव के पूजा समितियों के बीच 29 अक्तूबर की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद बताया जाता है. बताते चलें कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मुकरेड़ा व इनई पश्चिमी की पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में मुकरेड़ा गांव के विनय कुमार सिंह की मौत हो गयी थी.
इस दौरान मुकरेड़ा जुलूस में शामिल ट्रक, ट्रैक्टर आदि को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था तथा मुकरेड़ा के जुलूस में शामिल ट्रक पर बने चलंत मंच में आग भी लगा दी गयी थी. अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी हत्या के मामले में नामजद सात आरोपितों तथा 30-35 अज्ञात में से किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.
दोनों गांवों के बीच अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है और लगातार आठ दिनों से घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. चार स्थानों पर करीब दस-दस की संख्या में पुलिस बलों और पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी को पीएन सिंह, कॉलेज में रखा गया है.
न्यायालय में कुर्की वारंट के लिए दिया आवेदनरिविलगंज थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद उनकी संपत्ति कुर्की-जब्ती करने के लिए न्यायालय में आवेदन दाखिल कर दिया है. न्यायालय द्वारा निर्गत किये गये गिरफ्तारी वारंट को पुलिस ने आरोपितों को फरार घोषित करते हुए वापस लौटा दिया है.
अब तक दर्ज हो चुके हैं करीब आधा दर्जन मामले एक सप्ताह के अंदर इस प्रकरण में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज कराये जा चुके हैं. इसमें मुकरेड़ा गांव के विनय कुमार सिंह की हत्या के मामले में उनके भाई के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं, दूसरी प्राथमिकी समाचार पत्र विक्रेता ओमप्रकाश सिंह ने अपने पुत्र की पिटाई के विरोध में दर्ज करायी है. तीसरी प्राथमिकी एकमा के थानाध्यक्ष श्रीचरण राम के द्वारा इनई और मुकरेड़ा की पूजा समितियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है.
साथ ही रिविलगंज प्रखंड के जीपीएस के द्वारा भी एक प्राथमिकी पूजा समितियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को भी एक और प्राथमिकी समाचार पत्र विक्रेता के द्वारा दर्ज करायी गयी, जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है.