छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में हुए हादसा मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय विजय आनंद तिवारी की न्यायालय में गवाही हुई. सोमवार को अपराध अनुसंधान विभाग की विशेष टीम के अवर निरीक्षक दीनानाथ प्रसाद, जो अनुसंधानकर्ता भी हैं, ने अपनी गवाही दर्ज करवायी.
लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह बेजोड़ व उनके सहायक समीर मिश्रा द्वारा परीक्षण के दौरान पूछे गये सवाल के जवाब में आइओ श्री प्रसाद ने कहा कि हादसे मामले में आरोपित बनायी गयीं प्रधान शिक्षिका मीना देवी और अर्जुन राय से विशेष टीम द्वारा पूछे गये सवालों को तथा अभियुक्त के जवाबों को उन्होंने ही अंकित किया था.
अनुसंधानकर्ता ने अपनी लिखावट तथा हस्ताक्षर को न्यायालय के समक्ष स्वीकार किया. वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद और नरेश प्रसाद राय ने गवाह का प्रति परीक्षण करते हुए गवाह से कई सवाल किये, जिसका जवाब आइओ ने दिया. वहीं, मामले की आरोपित मीना देवी और अर्जुन राय की न्यायालय में पेशी हुई.
दोनों की हिरासत की अवधि 6 नवंबर तक बढ़ाते हुए मंडल कारा भेजा गया. वहीं, न्यायाधीश ने अभियोजन को आदेश दिया कि अब चुनाव संपन्न हो गये हैं. इसलिए इस मामले में गवाह बनाये गये अन्य पुलिस अधिकारियों को जल्द-से-जल्द बुला कर गवाही की प्रक्रिया को पूरी करायी जाये, ताकि मामले का त्वरित निष्पादन किया जा सके.