पिकअप वैन लूट की योजना नाकाम सफलता. पुलिस ने दिखायी सक्रियता, एक अपराधी को किया गिरफ्तार, चार फरारपटना से मशीनरी का सामान लेकर छपरा आ रहा था पिकअप वैनसंवाददाता, छपरा (सारण)पुलिस की सक्रियता व तत्परता से शहर के तेलपा में मशीनरी सामान से लदे पिकअप वैन को लूटने की कोशिश शुक्रवार की रात नाकाम हो गयी. एक अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी भी मिली है. अन्य चार अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली है. किर्लोस्कर कंपनी का मशीनरी सामान लेकर पटना से छपरा आ रहे पिकअप वैन को तेलपा हवाई अड्डा गेट के पास बाइक सवार पांच अपराधियों के द्वारा लूटने का प्रयास किया जा रहा था. तभी रात्रि गश्ति कर रहे नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार पांडेय पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही अपराधी भागने लगे, जिसमें से एक अपराधी को पकड़ लिया गया. नगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीपकड़े गये अपराधी की पहचान बड़ा तेलपा निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र भारत भूषण सिंह उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस से बच निकलनेवाले अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव के बैजू सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह, युगुल सिंह के पुत्र अखिलेश्वर कुमार सिंह, सुरेश सिंह के पुत्र बड़क सिंह तथा अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह शामिल हैं. पिकअप वैन के चालक मुन्ना कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक पटना जिले के गौरीचक बनोहपुर निवासी सकलदीप राय का पुत्र है. मुन्ना ने बताया कि वह पटना से पिकअप वैन पर सामान लाद कर चला था. गांधी सेतु पर जाम होने के कारण वह विलंब से पहुंचा, तो भिखारी ठाकुर मोड़ के पास नो इंट्री के कारण रोक दिया. रात में नो इंट्री समाप्त होने पर 11.30 बजे रात को शहर में प्रवेश किया. हवाई गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया. दो अपराधी बायीं गेट खोल कर गाड़ी में घुस गये तथा दाहिना गेट खोल कर दो अपराधी चाबी छीन लिये और गाड़ी से बाहर खींचने लगे. इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर एक अपराधी को पकड़ा गया और चार अन्य अपराधी भाग निकले. बाइक व मोबाइल बरामदघटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है और पकड़े गये अपराधी के पास से एक मोबाइल तथा 13 हजार एक सौ रुपये भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी भारत भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के अापराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. वह पहले से सक्रिय रहा है और चेन स्नैचर का कार्य करता है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने शुरू कर दी है. सभी अपराधी घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस की पकड़ में आने से चार अपराधी घटना के समय बच गये थे. उन चारों अपराधियों के भी आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है. पकड़े गये अपराधी भारत भूषण सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष पुलिस की सक्रियता व तत्परता से मशीनरी सामान से लदे पिकअप वैन को लूटने की योजना को नाकाम कर दिया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में फरार चार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. रवि कुमारथानाध्यक्ष, सह पुलिस निरीक्षक, नगर थाना, छपरा
पिकअप वैन लूट की योजना नाकाम
पिकअप वैन लूट की योजना नाकाम सफलता. पुलिस ने दिखायी सक्रियता, एक अपराधी को किया गिरफ्तार, चार फरारपटना से मशीनरी का सामान लेकर छपरा आ रहा था पिकअप वैनसंवाददाता, छपरा (सारण)पुलिस की सक्रियता व तत्परता से शहर के तेलपा में मशीनरी सामान से लदे पिकअप वैन को लूटने की कोशिश शुक्रवार की रात नाकाम हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement