सोनपुर विधानसभा क्षेत्र दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस ने की निगरानीसोनपुर. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हुआ. आरओ सह एसडीओ मदन कुमार ने बताया कि कुल 58 फीसद वोट डाले गये. कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली. शुरुआती दौर में कुछ स्थानों से इवीम गड़बड़ी की सूचना आयी, जिसे तत्काल दूर कर वोट को सुचारु कर दिया गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस द्वारा निगरानी की गयी. एक भी गिरफ्तारी नहीं की गयी है. बुजुर्ग वोटर: श्याम बिहारी सिंहमैनें विकास के लिए मतदान किया है. नयी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, इस मंशा के साथ मैने अपना वोट डाला है. बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधा देख कर खुशी हुई. फर्स्ट वोटर:स्मिता कुमारीसमय: 7.15बूथ नंबर-158पहली बार मतदान करने पर काफी खुशी हुई. इसीलिए प्रथम फुरसत में अपनी मां के साथ मतदान करने पहुंची. पहले मतदान, फिर जलपान के नारे को साकार किया, तो संतोष की अनुभूति हुई. जश्न जैसा माहौलआदर्श मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ व सजावट, सुविधा देख कर उत्सव व जश्न जैसा माहौल प्रतीत हो रहा था. लोग वहां वोट डालने के साथ ही बैठ कर बातचीत करने व हंसी-मजाक में भी लगे रहे. बच्चे खेल में मशगूल रहे. महिलाएं रहीं आगेपहाड़ी चक कन्या उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 168 पर महिलाओं की कतार पुरुषों से लंबी दिखने पर आधी आबादी की जागरूकता की अनुभूति हुई. बिना रोक के पहुंचे वोट देनेदलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की खासी तादाद में वोट देने के लिए बूथों तक पहुंचे. ऐसा नजारा सोनपुर आदि इलाकों में दिखा. वहीं, वाहन परिचालन की अनुमति चुनाव आयोग से मिलने का भी सकारात्मक असर दिखा. बुजुर्ग व महिला वोटरों को घर के लोग वाहन से लेकर पहुंच रहे थे. वहीं, यात्रियों की भी कोई दिक्कत नहीं हुई.
BREAKING NEWS
सोनपुर विधानसभा क्षेत्र
सोनपुर विधानसभा क्षेत्र दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस ने की निगरानीसोनपुर. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हुआ. आरओ सह एसडीओ मदन कुमार ने बताया कि कुल 58 फीसद वोट डाले गये. कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली. शुरुआती दौर में कुछ स्थानों से इवीम गड़बड़ी की सूचना आयी, जिसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement