सड़कें रहीं सूनी, व्यावसायिक मंडियों में वीरानगी शहर की 99 फीसदी दुकानें रहीं बंद प्रशासन के निर्देश के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक घूमने से आम लोगों ने किया परहेज संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को छपरा शहर की सड़कें व सभी व्यावसायिक मंडियों में वीरानगी छायी रही. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव को उत्सवी माहौल में मनाये जाने के आह्वान के बाद वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं थी. परंतु शहर की मुख्य सड़कें, नगर थाना चौक से डाकबंगला रोड होती हुई दारोगा राय चौक, श्यामचक, दारोगा राय चौक से नगरपालिका चौक सलेमपुर होती हुई गांधी चौक, भिखारी चौक जाने वाली सड़कों के अलावा विभिन्न मुहल्लों की सड़कों पर इक्के-दुक्के दोपहिया वाहन, भाड़ा वाले तीनपहिया चलते दिखे. वहीं मतदताओं को अपने परिवार के साथ कुछ बूथों पर मतदान के लिए अपने निजी चार पहिया वाहन से भी जाते देखा गया. व्यावसायिक कार्य रहा ठपछपरा शहर की विभिन्न व्यावसायिक मंडियों यथा साहेबगंज, सोनारपट्टी, कपड़ा पट्टी, मौना चौक, गांधी चौक, सलेमपुर, लाह बाजार, डाकबंगला रोड, नगरपालिका चौक से नगर थाना चौक होते साहेबगंज चौक के आसपास स्थित 99 प्रतिशत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक कार्य ठप रहा. शहरी क्षेत्र में एक दो फीसदी चाय-पान आदि की छोटी दुकानें ही सड़कों के किनारे खुली दिखीं. बच्चों की पूरे दिन रही मस्तीबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार के विद्यालयों के बंद होने के कारण बच्चों की पूरे दिन मस्ती रही. बच्चों के परिवार के वयस्क सदस्य अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जहां मतदान के लिए निकले, वहीं घरों के बच्चे या तो इलेक्ट्रॉनिक गजट में व्यस्त रहे या मुहल्लों की सड़कों पर निकल कर क्रिकेट, बैडमिंटन आदि का आनंद उठाते देखे गये.
सड़कें रहीं सूनी, व्यावसायिक मंडियों में वीरानगी
सड़कें रहीं सूनी, व्यावसायिक मंडियों में वीरानगी शहर की 99 फीसदी दुकानें रहीं बंद प्रशासन के निर्देश के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक घूमने से आम लोगों ने किया परहेज संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को छपरा शहर की सड़कें व सभी व्यावसायिक मंडियों में वीरानगी छायी रही. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement