परैया में पत्रकार की गोली मार कर हत्यागया. गया जिले के परैया थाने के कष्ठा गांव के एक पत्रकार 40 वर्षीय मिथिलेश पांडेय की अपराधियों ने गोली मार कर शनिवार की रात करीब सात बजे हत्या कर दी. वे पूर्व उपमुखिया करोड़पति देवी के सबसे छोटे बेटे थे. श्री पांडेय गया से प्रकाशित होनेवाले एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र से जुड़े थे. शनिवार की शाम परैया प्रखंड से जुड़े समाचारों का संकलन कर उन्होंने अपने दफ्तर के वरीय अधिकारियों को मोबाइल फोन से लिखवाया. इसके बाद वह अपने एक-दो मित्रों से बातचीत कर छत से उतरे और अपने कमरे में आराम करने की मुद्रा में लेट गये. इसी बीच उनके कमरे में दो लोग घुसे और दो गाेलियां दाग दीं. गाेली की आवाज सुन बगल के कमरे से उनकी पत्नी ज्योति व बड़ी बेटी यशोदा उनके कमरे की ओर दौड़ीं. श्री पांडेय खून से लथपथ जमीन पर कराह रहे थे. बेटी ने पड़ोसियों को बुलाया. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
परैया में पत्रकार की गोली मार कर हत्या
परैया में पत्रकार की गोली मार कर हत्यागया. गया जिले के परैया थाने के कष्ठा गांव के एक पत्रकार 40 वर्षीय मिथिलेश पांडेय की अपराधियों ने गोली मार कर शनिवार की रात करीब सात बजे हत्या कर दी. वे पूर्व उपमुखिया करोड़पति देवी के सबसे छोटे बेटे थे. श्री पांडेय गया से प्रकाशित होनेवाले एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement