15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब दाल पीते हैं, पेट्रोल नहीं

गरीब दाल पीते हैं, पेट्रोल नहीं मकेर में लालू प्रसाद ने की चुनाव सभानोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद संवाददाता, मकेर56 इंच का सीना चौड़ा करनेवाले नरेंद्र मोदी को बिहार विधानसभा के दो चरणों के चुनाव में हार का अनुमान लग गया है. मोदी कहते थे, […]

गरीब दाल पीते हैं, पेट्रोल नहीं मकेर में लालू प्रसाद ने की चुनाव सभानोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद संवाददाता, मकेर56 इंच का सीना चौड़ा करनेवाले नरेंद्र मोदी को बिहार विधानसभा के दो चरणों के चुनाव में हार का अनुमान लग गया है. मोदी कहते थे, पेट्रोल सस्ता कर दिया गया. गरीब पेट्रोल पीयेंगे क्या. गरीब तो दाल पीते हैं. उन्होंने दाल को भी दो सौ रुपया कर दिया. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग बिहार में जंगलराज टू आने की बात कर घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. उन्हें पता नहीं कि बिहार में मंगलराज टू आयेगा. अमित शाह नरभक्षी व तड़ीपाड़ है. उन्हें भी दो चरण के चुनाव का आभास हो गया है कि महागंठबंधन मजबूत स्थिति में है. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अमनौर विधानसभा के महागंठबंधन के उम्मीदवार कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की चुनाव सभा राजेंद्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर के खेल मैदान में कहीं. उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आएं. महागंठबंधन के उम्मीदवार मंटू सिंह को विजयी बनाने का अपील की. सभा में मंटू सिंह, परसा विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय, रामनाथ विद्यार्थी ने भी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता सिपाही लाल महतो ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें