10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने वोट बहष्किार के लिए चिपकाये पोस्टर

नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के लिए चिपकाये पोस्टरमकेर व गड़खा में दहशत मकेर थानाध्यक्ष ने घटनाओं को बताया असामाजिक तत्वों की कारस्तानीनोट: फोटो नंबर 18 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- माओवादियों द्वारा मकेर में चिपकाया गया पोस्टर संवाददाता, मकेर/गड़खाविधानसभा चुनाव के लिए मतदान के महज 10 दिन पूर्व अमनौर तथा गड़खा विधानसभा क्षेत्र में माओवादियों […]

नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के लिए चिपकाये पोस्टरमकेर व गड़खा में दहशत मकेर थानाध्यक्ष ने घटनाओं को बताया असामाजिक तत्वों की कारस्तानीनोट: फोटो नंबर 18 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- माओवादियों द्वारा मकेर में चिपकाया गया पोस्टर संवाददाता, मकेर/गड़खाविधानसभा चुनाव के लिए मतदान के महज 10 दिन पूर्व अमनौर तथा गड़खा विधानसभा क्षेत्र में माओवादियों द्वारा सैकड़ों वोट बहिष्कार से संंबंधित कंप्यूटराइज्ड पोस्टर चिपकाये गये हैं. इनमें मकेर बाजार के महावीर चौक, रेवा घाट गंडक पुल की दुकानों पर, गड़खा बाजार के हकमा मोड़, पानी टंकी आदि स्थान शामिल हैं. इन पोस्टरों पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) छपरा, सीवान, गोपालगंज सब जोनल कमेटी अंकित है. कंप्यूटर से निकाले गये इस पोस्टर में बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने व गांव-गांव में जनताना सरकार निर्माण का आह्वान किया गया है. पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना के बाद एक ओर जहां आम जनों में माओवादियों के आह्वान को लेकर भय व्याप्त है. वहीं, पुलिस ने मकेर तथा गड़खा पुलिस ने कुछ पोस्टर भी जब्त किये हैं. हजारों की संख्या में इन बाजारों मेंं हैंडबिल फेंक कर जिले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को माओवादियों ने चुनौती देने की जो हिम्मत जुटायी है, उसे देख कर आमजन हतप्रभ हैं. वहीं, इससे स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आम जनों में एक बार फिर भय व्याप्त है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा नक्सलग्रस्त क्षेत्रों खास कर अमनौर व तरैया में मतदान चार बजे शाम तक ही कराने की तैयारी आयोग के निर्देश पर की गयी है. परंतु, गड़खा क्षेत्र में पोस्टर साटने व फेंके हुए मिलने के बाद इस क्षेत्र के कई गांवों के मतदाताओं में भय व्याप्त है. हालांकि, मकेर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता इन घटनाओं को असामाजिक तत्वों की कारगुजारी बता रहे हैं. परंत, पुलिस की चुनाव के दौरान भारी चहलकदमी के बीच ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के मामले को लेकर अामजनों में अलग-अलग चर्चाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें