जलालपुर : गंगा स्वच्छता अभियान के तहत सारण जिले के जलालपुर स्थित आइटीबीपी कैंप के 350 अधिकारियों व जवानों की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया.
यह अभियान गोमुख से लेकर गंगा सागर (बंगाल) तक लोगों में जागरूकता व गंगा की सफाई पैदा करने के लिए तथा गंगा को निर्मल तथा स्वच्छता के मद्देनजर चलाया गया.
मौके पर दल का नेतृत्व कर रहे आइटीबीपी के डीआइजी एके चारी ने कहा कि गंगा का महत्व हमारे ग्रंथों में काफी महत्वपूर्ण है. इसकी महत्ता धार्मिक दृष्टिकोण से है ही, वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी कुछ कम नहीं है.
मगर आज अपने लाभ के कारण लोगों द्वारा गंगा को दूषित करने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जो कि आनेवाले समय में घातक साबित होगा. श्री चारी ने कहा कि गंगा दिन-प्रतिदिन अपनी विशालता को खोती जा रही है बल्कि उसके महत्व को विलीन करने में आमजनों द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा वह दिन-प्रतिदिन छोटी होती जा रही है. इनकी सफाई कर पानी को दूषित होने से बचाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि हमारा धर्म है. उन्होंने उपस्थित जवानों से गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये जाने की अपील की. मौके पर डीके परमार डीसी प्रदीप नेगी, इंस्पेक्टर दीपक तिवारी, एचसी संतोष कुमार, पंकज राठौर आदि मौजूद थे.