Advertisement
नियमित कर्मी बनाये गये दैनिक वेतनभोगी
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति कक्ष में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गयी. बैठक अवधि के दौरान मीडिया के छायाकारों समेत किसी को भी यूनिवर्सिटी के भवन में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. अध्यक्षता कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता ने की. एजेंडे के अनुसार, परीक्षा विभाग के […]
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति कक्ष में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गयी. बैठक अवधि के दौरान मीडिया के छायाकारों समेत किसी को भी यूनिवर्सिटी के भवन में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. अध्यक्षता कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता ने की.
एजेंडे के अनुसार, परीक्षा विभाग के ऑटोमेशन, एसआइएस एजेंसी के सेवा विस्तार, समंजन व संविदा कर्मियों के भुगतान, भवन निर्माण, विद् पर्षद एवं वित्त समिति के कार्यवृत का अनुमोदन करने के साथ ही मेडिकल कॉलेजों को दी जानेवाली भूमि के प्रस्ताव पर विचार करने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, दूसरी ओर पूर्व में जिन कर्मियों को सिंडिकेट व सीनेट द्वारा प्रस्ताव पारित कर नियमित कर दिया गया था, मंगलवार की सिंडिकेट की बैठक में उन्हें पुन: दैनिक वेतनभोगी बना दिया गया.
अब उन्हें वेतनमान वाले लाभ यानी डीए व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी और उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इस आशय की सूचना बाहर आते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया व आक्रोश फूट पड़ा. विवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद राय ने बताया कि उस फैसले को कर्मी किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं करेंगे व बुधवार से कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement